Home राष्ट्रीय बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट कि तिथि आई सामने,देखे कबसे होगा रणजी ट्रॉफी सहित अन्य टूर्नामेंट।

बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट कि तिथि आई सामने,देखे कबसे होगा रणजी ट्रॉफी सहित अन्य टूर्नामेंट।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 9 अगस्त इस वर्ष कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से केवल दो घरेलू टूर्नामेंट-रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का ही आयोजन होगा। ओहि बीसीसीआई के जूनियर लेवल टूर्नामेंट नवंबर से शुरू होंगे।

Times Of India की रिपोर्ट के मुताबिक, वहीं इस साल जिन टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होगा उनमें दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी शामिल हैं।  राहुल द्रविड़ और हेमांग अमीन द्वारा बनाई गई शुरुआती योजना का मुताबिक, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 19 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर को खत्म होगी, जबकि रणजी ट्रॉफी 13 दिसंबर से शुरू होगी। 

नवंबर से मार्च 2021 तक होंगे बीसीसीआई जूनियर टूर्नामेंट

साथ ही बीसीसीआई की सभी जूनियर टूर्नामेंट-सीके नायडू अंडर-23 ट्रॉफी (15 दिसंबर से 9 मार्च 2021), कूच बेहर ट्रॉफी (1 नवंबर से 22 जनवरी 2021) और विजय मर्चेंट ट्रॉफी (1 नवंबर से 7 जनवरी 2021) तक कराने की इच्छा है।

महिला क्रिकेट का एक पूर्ण घरेलू कैलेंडर होगा- वनडे लीग (17 मार्च से 12 अप्रैल, 2021), टी 20 लीग (1-20 नवंबर), अंडर-23 वन-डे लीग (30 नवंबर-23 दिसंबर) अंडर-23 टी20 लीग (27 जनवरी से 15 फरवरी), अंडर-19 वन-डे लीग (29 दिसंबर -21 जनवरी) और अंडर-19 टी20 ट्रॉफी (21 फरवरी से 11 मार्च)।

जहां तक रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट का सवाल है, हर ग्रुप के मैच दो शहरों के चार मैदान पर खेले जाएंगे। टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए, बी और सी में से प्रत्येक में आठ टीमें हैं, वहीं ग्रुप-डी में छह, सात और आठ टीमें होंगी।   

Related Articles

error: Content is protected !!