Home राष्ट्रीय MCA सुनील गावस्कर के डेब्यू की स्वर्ण जयंती मनाने पर कर रही विचार।

MCA सुनील गावस्कर के डेब्यू की स्वर्ण जयंती मनाने पर कर रही विचार।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

मुंबई 14 अगस्त : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू की स्वर्ण जयंती मनाने पर विचार कर रहा है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

एमसीए की शीर्ष परिषद की 18 अगस्त को होने वाली बैठक के एजेंडे में इसे भी शामिल किया गया है. इससे पहले यह बैठक आज होनी थी लेकिन फिर इसे स्थगित कर दिया गया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

6 मार्च को होंगे डेब्यू के 50 साल

एमसीए की इस बैठक के एजेंडे की एक कॉपी पीटीआई के पास है. इसके अनुसार, ‘‘6 मार्च 2021 को सुनील गावस्कर को टेस्ट डेब्यू किये हुए 50 साल पूरे हो जाएंगे और इस मौके पर जश्न मनाने के विचार पर चर्चा होगी.’’


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

विश्व क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाने वाले लिटिल मास्टर गावस्कर तत्काली बॉम्बे क्रिकेट टीम का भी अहम हिस्सा थे. उनकी मौजूदगी में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में बॉम्बे की टीम ने अपना वर्चस्व स्थापित किया था.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अंकित चव्हाण की अपील पर भी होगी चर्चा

इसके अलावा एमसीए वर्चुअल आम सालाना बैठक कराने के बारे में भी चर्चा करेगा. शीर्ष परिषद वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट संग्रहालय बनाने की संघ की प्रस्तावित योजना पर भी चर्चा करेगी.

एमसीए शीर्ष परिषद के सदस्य, प्रतिबंधित क्रिकेटर अंकित चव्हाण द्वारा लिखे गये पत्र पर भी बात करेंगे. चव्हाण 2013 के इंडियन प्रीमियर लीग स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में कथित रूप से शामिल होने के कारण आजीवन प्रतिबंध झेल रहे हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

चव्हाण ने एमसीए से मदद मांगी कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड से उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध पर विचार करने के लिये बात करें. इस मामले में चव्हाण के साथ फंसे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनके आजीवन प्रतिबंध को घटा दिया गया था, जो अब पूरा हो चुका है.

Related Articles

error: Content is protected !!