Home अंतराष्ट्रीय क्रिकेट इंग्लैंड और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच टी20 सीरीज का होगा आयोजन 21सितंबर से.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच टी20 सीरीज का होगा आयोजन 21सितंबर से.

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

26 अगस्त : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच सितंबर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आयोजन इंग्लैंड में होगा। इसकी पृष्टि मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है। सभी मुकाबले 21 से 30 सितंबर तक डर्बी में खेले जाएंगे।इसके साथ ही महिला क्रिकेट का आयोजन शुरू हो जायेगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इंग्लैंड की टीम इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के साथ एक ट्राइ सीरीज की मेजबानी करने वाली थी। हालांकि बीसीसीआई ने इस दौरे से नाम वापस ले लिया था। वहीं इसके बाद कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका ने भी इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया। जिसके बाद अब वेस्टइंडीज और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। आईसीसी के नियमों के मुताबिक सभी मुकाबले बायो सिक्योर बबल में बंद दरवाजे के पीछे खेले जाएंगे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ईसीबी वुमेंस क्रिकेट की मैनेजिंग डायरेक्टर क्लेर कॉनर ने कहा कि कई महीनों की बातचीत और लगातार प्रयासों के बाद इस समर इंग्लैंड महिला टीम अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। हम वेस्टइंडीज का आभार जताते हैं जिन्होंने पिछले कुछ हफ्ते से इस दौरे के लिए लगातार हमारे साथ बातचीत की। वुमेंस क्रिकेट के लिए इससे बढ़िया कुछ और नहीं हो सकता है कि तीसरे टी20 मैच का प्रसारण बीबीसी और स्काई स्पोर्ट्स दोनों पर होगा। उम्मीद करती हूं कि इस इवेंट से कई नए फैंस महिला क्रिकेट टीम को मिलेंगे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कोरोना वायरस के बाद सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में ही हुई थी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेला गया था और उसके साथ ही क्रिकेट की वापसी भी हो गई थी। वहीं अब महिला क्रिकेट की शुरुआत भी इंग्लैंड से ही होगी और इस बार भी वेस्टइंडीज दूसरी टीम होगी। कोरोना के कारण अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप को भी रद्द कर दिया गया था।

Related Articles

error: Content is protected !!