Home IPL 2020, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का हार के बाद बड़ा बयान, देखें किसे बताया हार का दोषी।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का हार के बाद बड़ा बयान, देखें किसे बताया हार का दोषी।

by Khelbihar.com

7 अक्टूबर :राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी आईपीएल के 13वें सीजन में कमाल नहीं दिखा पा रही है. बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से राजस्थान रॉयल्स को पिछले तीन मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने भी स्वीकार किया कि टॉप ऑर्डर के असफल होने की वजह से टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही.

रॉयल्स को पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स से 57 रन से हार का सामना करना पड़ा. मंगलवार को खेले गये इस मैच में केवल बटलर ने 70 रन की पारी खेली.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बटलर ने कहा, ”पिछले तीन मैचों में शीर्ष क्रम के हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये. हमने कुछ अवसरों पर पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिये और टी20 क्रिकेट में इस तरह की स्थिति में आप अधिक मैच नहीं जीत सकते हैं.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

रॉयल्स के सामने 194 रन का लक्ष्य था लेकिन उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 12 रन था. बटलर की पारी के बावजूद उसकी टीम 136 रन पर आउट हो गयी. बटलर ने कहा, ”हमने विकेट गंवाए. मुंबई ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हम पारी नहीं संवार पाए. एक बल्लेबाज के तौर पर आप पारी के शुरू में कमजोर होते हो और हम शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरुआती गेंदबाजी का अच्छी तरह से सामना नहीं कर पाए.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाये. बटलर ने इस बल्लेबाज की तारीफ की. उन्होंने कहा, ”सूर्यकुमार ने बेहतरीन पारी खेली. हम इस खिलाड़ी को रोक पाने में नाकाम रहे. उसने अपनी क्रीज का वास्तव में बहुत अच्छा उपयोग किया और वह शानदार खिलाड़ी है. हम उसके सामने अपनी रणनीति पर सही तरह से अमल नहीं कर पाये लेकिन उसे पूरा श्रेय जाता है.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने इस टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज दो मैचों में जीत के साथ किया था. लेकिन उसके बाद से राजस्थान की टीम लगातार तीन हार का सामना कर चुकी है.

Related Articles

error: Content is protected !!