Home IPL धोनी ने क्यों कहा”हमारे अधिकतर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं,ये हमारे लिए अच्छी बात।

धोनी ने क्यों कहा”हमारे अधिकतर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं,ये हमारे लिए अच्छी बात।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

यूएई20 सितंबर: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के 13वें सीजन में जीत से आगाज किया है। शनिवार को खेले गए टूर्नमेंट के पहले मैच में सीएसके ने गत विजेता मुंबई को पांच विकेट से शिकस्त दी।

हालांकि जीत के बावजूद धोनी संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम को अभी कुछ विभागों में सुधार करने की जरूरत है।सीएसके के अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और पिछले साल के चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद धोनी ने कहा, ‘काफी सकारात्मक पक्ष रहे लेकिन कुछ ऐसे विभाग हैं जिन पर काम करने की जरूरत है।

विशेषकर टाइमिंग को लेकर। बाद में खेलते हुए ओस पड़ने तक थोड़ा मूवमेंट रहता था। ऐसे में अगर आपके पास विकेट बचे हों तो आप फायदे में रहते हो

धोनी ने रायुडु और डुप्लेसिस की साझेदारी को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा, ‘हमारे गेंदबाजों को लय हासिल करने में समय लगा। रायुडु ने फाफ के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई। हमारे अधिकतर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं इसलिए अच्छी बात यह है कि हमारा कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है।’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इस विकेटकीपर बल्लेबाज का यह पिछले साल विश्व कप के बाद पहला प्रतिस्पर्धी मैच था और उन्होंने कहा कि मैदान पर उतरना अलग तरह का अहसास होता है। धोनी ने कहा, ‘आपने बहुत अभ्यास किया हो लेकिन मैदान पर उतरकर खेलना भिन्न होता है। वहां आपको परिस्थितियों का आकलन करके अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है।’

Related Articles

error: Content is protected !!