मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन का रोमांच अब अपने फाइनल स्टेज पर पहुंच गया है. इस सीजन का चैम्पियन रविवार को मिलेगा. यानी आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स  और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल खेला जाएगा.

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम रविवार के दिन इस मैदान पर क्रिकेट का हर रंग बिखरेगा. दुनिया भर की नजरें ये देखने पर रहेंगी कि क्या आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलता है या फिर राजस्थान एक बार फिर ट्रॉफी अपने घर में सजाता है. खिताबी मुकाबले में आमने सामने होंगी- गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स, वो दो टीमें जो प्वाइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमों में शुमार थी और अब यही दो टीमें आईपीएल 2022 का फाइनल भी खेलने वाली हैं.

इन दो टीमों के बीच एक टीम ऐसी है जो अपने पहले ही आईपीएल में फाइनल तक का सफर बड़ी आसानी से तय कर चुकी है. सामने होगी वो दूसरी वो टीम जिसका 2008 के बाद फिर से फाइनल खेलने का सपना अब जाकर पूरा हुआ है. ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए 29 मई की शाम बड़ी धमाकेदार होने वाली