Home IPL आईपीएल प्लेऑफ में आज दूसरा मुकाबला बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच।

आईपीएल प्लेऑफ में आज दूसरा मुकाबला बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच।

by Khelbihar.com

अबु धाबी 6 नवंबर: आईपीएल के 13वें सीजन में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा. अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाले मैच में दोनों ही टीमों की कोशिश जीत दर्ज कर क्वालिफायर-2 में प्रवेश करने की होगी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

यह एलिमिनेटर मैच है यानी जो भी टीम इस मैच को हारेगी, वह टूर्नामेंट से सीधे बाहर हो जाएगी. वहीं इस मैच को जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना होगा. मुंबई इंडियंस फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है. वैसे तो इस टूर्नामेंट में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बराबर मुकाबले जीते हैं, लेकिन हैदराबाद की टीम इस वक्त बैंगलोर से ज्यादा अच्छी फॉर्म में है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सनराइजर्स हैदराबाद का इस टूर्नामेंट में सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. टूर्नामेंट के बीच में तो टीम कई मैच हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे चली गई थी, लेकिन बाद में टीम ने अच्छी वापसी की. पिछले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम प्ले ऑफ में जगह बना पाई.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टीम इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रही है और बैंगलोर के खिलाफ एक बार उसकी कोशिश जीत दर्ज कर फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाने की होगी. टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम इस सीजन में 529 रन हैं. वॉर्नर ने एक बार फिर साबित किया है कि वे मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं. वार्नर के अलावा मनीष पांडे, केन विलियमसन और रिद्धिमान साहा ने अपनी पिछली तीन पारियों में दो अर्द्धशतक लगाए हैं. वहीं राशिद खान और संदीप शर्मा की जोड़ी ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वैसे तो रॉयल चैलेंजर्स की टीम में भी बेहतरीन खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन पिछले चार मैचों में टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी है. विराट कोहली के लिए यह चिंता का विषय हो सकता है. बैंगलोर की बल्लेबाजी विराट कोहली, देवदत्त पडिकल, एबी डीविलियर्स पर ज्यादा निर्भर है. कोहली ने अब तक 14 मैचों में 460 रन बनाए हैं. वहीं पडिकल ने इतने ही मैचों में 472 रनों का योगदान दिया है. डीविलयर्स ने 398 रन बनाए हैं. इनके अलावा टीम के किसी भी बल्लेबाज ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है. यजुवेंद्र चहल 20 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उनका साथ मोहम्मद सिराज दे रहे हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!