Home Bihar खिलाड़ियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं बीसीए के बर्खास्त अध्यक्ष: प्रेम रंजन पटेल

खिलाड़ियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं बीसीए के बर्खास्त अध्यक्ष: प्रेम रंजन पटेल

by Khelbihar.com

पटना 2 दिसंबर : बीसीए(सचिव गुट) के संचालन समिति के चेयरमैन प्रेम रंजन पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी पर खिलाड़ियो में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।

श्री पटेल ने कहा है कि ” बर्खास्त बीसीए अध्यक्ष द्वारा की गई चयन समिति की घोषणा खिलाड़ियों को दिग्भ्रमित करने के अलावा और कुछ नहीं है, आगे उन्होंने कहा है कि जारी 30 अगस्त को जिला संघों द्वारा आहूत विशेष आम सभा में अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के ऊपर अविश्वाश प्रस्ताव लाकर उन्हे बहुमत से बर्खास्त किया जा चुका है, इस बात की जानकारी बीसीसीआई को भी दे दी गई है।

अध्यक्ष के द्वारा किए गए असंवैधानिक कार्यों के कारण बीसीए के बैंक खाता के परिचालन पर भी रोक लगाया जा चुका है, बीसीसीआई ने बीसीए को कोई भी फंड देने से मना कर दिया है।

बीसीसीआई द्वारा मिली राशि का खेल तथा खिलाड़ियों पर खर्च न कर दुरुपयोग तथा बन्दरबाट करने कारण आज पूरा बीसीए कानूनी पचड़े मे फँसता जा रहा है। इस चयन समिति का गठन आम सभा के द्वारा किया जाता है।विशेष आम सभा द्वारा बनी संचालन समिति द्वारा जल्द चयन समिति की घोषणा की जाएगी।

Related Articles

error: Content is protected !!