Home Bihar बीसीए ने जारी किया अंतर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 -21 के लिए अपना मैच फिक्सचर।

बीसीए ने जारी किया अंतर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 -21 के लिए अपना मैच फिक्सचर।

by Khelbihar.com

पटना 17 दिसंबर: बिहार क्रिकेट संघ ने अंतर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 – 21 के लिए अपना मैच फिक्सचर और मैच स्थल की घोषणा कर दी है।बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित होने वाली अंतर जोनल टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सभी 8 जोन को दो पुल में बांटा गया है।
यह मुकाबला निर्धारित मैच स्थलों पर 18 दिसंबर 2020 से 22 दिसंबर 2020 तक हर दिन दो – दो मुकाबले खेले जाएंगे।


21 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबला।जबकि 22 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि:-पूल- (ए ) में अंगिका, शाहाबाद, मिथिला और सीमांचल को रखा गया है।भागलपुर के सेक्रेटरी आनंद कुमार मिश्रा को पूल (ए) का अंतर जोनल मैच का सफल आयोजन कराने के लिए अधिकृत किया गया है और सभी मैच सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में खेला जाएगा।


जबकि पूल (बी) में चंपारण, तिरहुत, सेंट्रल और मगध जोन को रखा गया है।जिसके सभी मैच संसारपुर खेल मैदान खगड़िया में खेले जाएंगे।इस मैच स्थल पर आयोजित होने वाले अंतर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराने के लिए सदानंद प्रसाद सिंह को अधिकृत किया गया है।


मैच फिक्सचर:-
पूल (ए) :- 18 दिसंबर 2020 का प्रथम मुकाबला:- अंगिका और शाहाबाद के बीच।
दूसरा मुकाबला:- मिथिला और सीमांचल के बीच।

19 दिसंबर 2020 का प्रथम मुकाबला:- अंगिका और मिथिला के बीच।
दूसरा मुकाबला:-शाहबाद और सीमांचल के बीच।
20 दिसंबर 2020 का प्रथम मुकाबला:- अंगिका और सीमांचल के बीच।
दूसरा मुकाबला:- शाहबाद और मिथिला के बीच।

पूल (बी) :- 18 दिसंबर 2020 का प्रथम मुकाबला:- चंपारण और तिरहुत के बीच।
दूसरा मुकाबला:- सेंट्रल और मगध के बीच।
19 दिसंबर 2020 का प्रथम मुकाबला:- चंपारण और सेंट्रल के बीच।
दूसरा मुकाबला:– तिरहुत और मगध के बीच।
20 दिसंबर 2020 का प्रथम मुकाबला:- चंपारण और मगध के बीच।
दूसरा मुकाबला:- तिरहुत और सेंट्रल के बीच खेला जाएगा।

सेमीफाइनल मुकाबला:-
प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में 21 दिसंबर 2020 को पूल (ए) के प्रथम स्थान वाली टीम और पूल (बी) के द्वितीय स्थान वाली टीम के बीच खेला जाएगा।जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 21 दिसंबर 2020 को पूल (बी) के प्रथम स्थान वाली टीम और पूल (ए) के द्वितीय स्थान वाली टीम के बीच खेला जाएगा।
अंतर जोनल टी – 20 का फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर 2020 को सेमीफाइनल के प्रथम विजेता और सेमीफाइनल के द्वितीय विजेता के बीच सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!