Home झारखण्ड रामगढ शांति देवी जैन मेमोरियल अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग का रंगारग आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में यंग सीसी विजयी

रामगढ शांति देवी जैन मेमोरियल अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग का रंगारग आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में यंग सीसी विजयी

by Khelbihar.com

[ad_1]

रामगढ 1 फरवरी : रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित शांति देवी जैन मेमोरियल अंडर-16 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 सीजन का आज शुभारंभ हुआ। उद्घाटन के मुख्य अतिथि जिला परिषद रामगढ़ के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज राम, लपंगा पंचायत के मुखिया श्री आनंद दुबे, पंचायत समिति राजेश गिरी, बड़कागांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य गिरधारी गोप, रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक जैन कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय मोहम्मद आजाद फुटबॉल कोच ,संजय प्रसाद ,संजीव कुमार, बलदेव बेदिया, वीरेंद्र जैन बीनू ,सूरज प्रसाद ,सुभोजित दत्ता, महेंद्र राणा, निशा सिंह, किरण शर्मा ,बॉबी कुमारी इत्यादि कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

आज के उद्घाटन में मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर वह बल्लेबाजी कर उद्घाटन किया साथ ही रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन जी का जन्मदिवस था उपस्थित रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों खिलाड़ियों गणमान्य अतिथियों के बीच केक काटकर व बुके दे कर जन्म दिवस मनाया सभी खिलाड़ियों के बीच सब लोगों ने अध्यक्ष जी को बधाई दिया।

निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय ने बताया श्री अशोक कुमार जैन जी रामगढ़ क्रिकेट को इन्होंने बहुत कुछ दिया है सन 1994 से आज तक इन्होंने क्रिकेट के लिए अपना समय एवं अन्य कई चीजों से सपोर्ट करते आए हैं तथा आज के मैच अंडर -16 मैं जिला के 7 क्रिकेट क्लब पार्टिसिपेट किया है उसमें लीग बेसिस पर 21 मैच खेले जाएंगे लीग का अंतिम मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा.

श्री मनोज राम पूर्व जिला परिषद सदस्य ने रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को बधाई दिया इस तरह का इतने छोटे बच्चों का लीग मैच खिलाने को लेकर साथ ही खिलाड़ियों को शुभकामना दिया और कहा कि आप जिला राज्य व देश के लिए खेलें अगर आपकी अच्छी अनुशासन और मेहनत आपको काफी ऊंचाई तक ले कर जाएगा आरसीए अध्यक्ष श्री अशोक जैन के जन्मदिवस पर उन्होंने बुके देकर बधाई दिया।

रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक जैन ने कहा कि अंडर -16 में 7 क्लब के बीच लीग मैच हमने देने का प्रयास किया है आप सबों को छह छह मैच खेलना है मेहनत करें और परसनल परफॉर्मेंस पर ध्यान दें आप बेहतर करेंगे तो आप जिला व राज्य के लिए खेल पाएंगे अनुशासन बनाए रखें रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन कृत संकल्प है जिला में बेहतर क्रिकेट देने के लिए। जन्म दिवस पर सबको धन्यवाद उन्होंने देते हुए कहा कि आप सब लोग मेरे जन्मदिवस को यादगार बनाएं आपको बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद देता हूं शुभकामना देता हूं आप सभी को खासकर हम उपस्थित तमाम अतिथि वह प्रेस के साथी एवं खिलाड़ियों को धन्यवाद

शांति देवी जैन मेमोरियल अंडर 16 का आज उद्घाटन मैच पतरातू स्पोर्ट्स एकेडमी बनाम यंग क्रिकेट क्लब सेंट्रल सौंदा के बीच खेला गया निर्धारित तीस-तीस ओवर के मैच में पतरातू टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.2 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट हो गया। जवाबी पारी खेलते हुए यंग क्रिकेट क्लब 16.3 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिया और मैच आठ विकेट से जीता। यंग क्रिकेट क्लब के मुख्य बल्लेबाज रुद्र कुमार सिंह 61 रन धर्म कुमार 26 रन नीतीश 17 रन राजकुमार 22 रन का योगदान दिया वहीं गेंदबाजी में पतरातू के बॉलर आयुष और अभिषेक को एक-एक विकेट मिला पतरातू के मुख्य बल्लेबाज जयवीर 27 रन देवांशु सोनी 17 रन लवलीन कुमार 15 रन अंकित कुमार 21 रन वही यंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विभोर 6 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट अमित मुंडा 6 ओवर 31 रन 2 विकेट रुद्र कुमार सिंह 6 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!