Home झारखण्ड गोड्डा प्रीमियर लीग(GPL) के 7वें सीजन को सफल बनाने हेतु पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न।

गोड्डा प्रीमियर लीग(GPL) के 7वें सीजन को सफल बनाने हेतु पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न।

by Khelbihar.com

[ad_1]

गोड्डा 4 फरवरी: जिला क्रिकेट संघ गोड्डा के तत्वाधान में 7 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग(GPL) के सातवें सीजन हेतु संघ की बैठक अध्यक्ष एच एम बोदरा की अध्यक्षता में गाँधी मैदान में कई गई।

GPL के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया तथा पुरस्कार राशि की भी घोषणा की गई।टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों को पुरस्कार राशि देने का फैसला लिया गया।

पुरुष्कार इस प्रकार से है

  • विजेता टीम- 75000/-
  • उपविजेता टीम – 45000/-
  • सेमीफाइनल में पहुँचने वाली प्रथम टीम- 15000/-
  • सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम – 15000/-
  • शेष 4 टीम को 11-11 हज़ार की राशि दी जायेगी।
  • मैन ऑफ सीरीज – LED टीवी

इसके अलावा भी सभी मालिक एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिये कई आकर्षक पुरस्कार रखे गये हैं

मैच के लिये जोर शोर से तैयारी की जा रही है। जहाँ रोलर से पूरे ग्राउंड को समतल किया जा रहा है वहीं ग्रास के लिये प्रत्येक दिन ग्राउंड में पानी का छिड़काव किया जा रहा है।GPL मैच के लिये खिलाड़ियों और दर्शकों में काफी उत्साह नज़र आ रहा है।
बैठक में अमित बोस,शेरू खान,डॉक्टर मौसम ठाकुर,डॉक्टर एस एस हसन,शिवकुमार यादव,सीताकांत कुशवाहा,अफताब आलम,दीपक यादव,सनोज कुमार,शिवशंकर पंडित,अजित कुमार,मुकेश मंडल,सुप्रकाश रंजन,अवधेश,विनय उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!