Home Bihar किशनगंज जिला लीग में कजला मनी क्रिकेट क्लब एवं लोहार पट्टी जूनियर विजयी

किशनगंज जिला लीग में कजला मनी क्रिकेट क्लब एवं लोहार पट्टी जूनियर विजयी

by Khelbihar.com

किशनगंज 5 फरवरी: जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लिग का आज जूनियर डिवीजन का दो मुकाबला खेला गया पहला मुकाबला कजला मनी क्रिकेट क्लब बनाम रॉयल स्टार क्रिकेट क्लब के बीच वहीं दूसरा मुकाबला लोहार पट्टी जूनियर बनाम रेमंड्स क्रिकेट क्लब के बीच।

पहला मुकाबला कजला मनी क्रिकेट क्लब बनाम रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया जिसमें रॉयल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कजला मनी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर191 रन बनाए जिसमें तोहिद ने 41 एवं सुभाष ने 34 रनों का योगदान दिया वहीं रॉयल क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि थापा ने पांच विकेट एवं शुभम सिंह ने दो विकेट हासिल किए.

192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट में 8 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी जिसमे कुशल ने 38 रन एवं रोहन ने 20 रनों का योगदान दिया वहीं कजला मनी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रतन ने 3 विकेट एवं राजेश ने दो विकेट हासिल किए 5 विकेट लेने वाले रॉयल क्लब के रवि थापा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


वही दूसरा मुकाबला लोहार पट्टी जूनियर एवं रेमंड्स क्रिकेट क्लब के बीच 18-18 ओवर का खेला गया जिसमें लोहार पट्टी जूनियर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेमंड्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए जिसमें मुशीर ने 53 रन एवं अनस ने 20 रनों का योगदान दिया वहीं लोहार पट्टी जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौतम ने दो विकेट एवं असगर ने दो विकेट हासिल किए।

131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोहार पट्टी जूनियर ने 15.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें हसन ने 40 रन एवं असगर ने 36 रनों का योगदान वही रेमंड्स क्रिकेट की ओर से गेंदबाजी करते हुए कासिफ ने 3 विकेट एवं तारिक ने दो विकेट हासिल किए । 2 विकेट ओर 36 रन बनाने वाले असगर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया दोनों ही मैच के अंपायर थे लाल मोहम्मद गोहर एवं सौरभ। स्कोरर आसिफ आलम,
संयोजक वीर रंजन

Related Articles

error: Content is protected !!