Home झारखण्ड दुमका जिला स्कूल लीग में प्लस टू जिला स्कूल और स्पेक्ट्रम एकेडमी विजयी

दुमका जिला स्कूल लीग में प्लस टू जिला स्कूल और स्पेक्ट्रम एकेडमी विजयी

by Khelbihar.com

[ad_1]

犀利士
cket-1024×683-1.jpg” srcset=”https://khelmedia.in/wp-content/uploads/2020/11/Cricket-1024×683-1.jpg 1024w, https://khelmedia.in/wp-content/uploads/2020/11/Cricket-1024×683-1-300×200.jpg 300w, https://khelmedia.in/wp-content/uploads/2020/11/Cricket-1024×683-1-768×512.jpg 768w, https://khelmedia.in/wp-content/uploads/2020/11/Cricket-1024×683-1-750×500.jpg 750w” sizes=”(max-width: 640px) 100vw, 640px” alt=”” title=”ball”/>

दुमका 5 फरवरी: दुमका जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित जिला स्कूल लीग में आज दो मुकाबले खेले गए।पहले मुकाबले में प्लस टू जिला स्कूल 98 रनो से तथा स्पेक्ट्रम एकेडमी 8 विकेट जीत दर्ज की।

आज के पहले मुकाबले में प्लस टू स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रनो का स्कोर बनाया। सुमित सिंह ने नाबाद अर्धशतक 60 रन ,सचिन मुंडा 32 रन और रिक्कू 27 रन बनाया। गेंदबाजी में अमन रॉउट को दो ,आदित्य रॉउट और आशीष को एक -एक विकेट मिला। जबाब में उत्तरी प्लस टू नेशनल की टीम सिर्फ 69 रन बनाकर सिमट गई। जिसमे सबसे ज्यादा दिव्यांशु नाबाद 14 रन बनाया। गेंदबाजी में सुमित को तीन ,सुमित कुमार ,निखिल चौधरी और ऋषि को दो दो विकेट मिला।

आज के दूसरे मुकाबले में एससीआई टेक एकेडमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पेक्ट्रम एकेडमी के गेंदबाजो के सामने घुटने ठेक दिए और सिर्फ 44 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में अभिषेक को तीन ,अमन ,,प्रियांशु विक्रम को दो -दो तथा सुशांत को एक विकेट मिला। जबाब में स्पेक्ट्रम की टीम 4.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमे आदित्य राज 24 रन बनाया। गेंदबाजी में आदित्य कुमार को एक विकेट मिला।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!