Home Bihar सीवान के दो खिलाड़ियों को मिला बॉल बैडमिंटन में “बिहार खेल सम्मान”

सीवान के दो खिलाड़ियों को मिला बॉल बैडमिंटन में “बिहार खेल सम्मान”

by Khelbihar.com

सीवान 12 फरवरी:  कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर,पटना में आयोजित बिहार खेल सम्मान समारोह में बॉल बैडमिंटन खेल से सीवान के दो खिलाड़ियों सहित राज्य के 22 खिलाड़ियों को खेल मंत्री आलोक रंजन ने सम्मानित किया।

इस बात की जानकारी देते हुए सीवान जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विशाल कुमार ने बताया कि सीवान के दरौली प्रखंड के पुनक गांव के श्री राजकुमार ओझा के पुत्र आशीष कुमार ओझा छत्तीसगढ़ में आयोजित सब जूनियर स्तर के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य टीम का प्रतिनिधित्व किया था वहीं मैरवा प्रखंड के सेवतापुर गांव के श्री नंदकिशोर राजभर के पुत्र राजन कुमार राजभर ने 65 वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग ( अंडर -14 व अंडर -17 आयु वर्ग ) में कांस्य पदक जीतने वाली बिहार राज्य टीम का सदस्य थें।

सीवान के इन दो होनहार बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को बिहार सरकार के द्वारा सम्मानित किए जाने पर दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के सह प्रांत मंत्री नवीन सिंह परमार, क्रीड़ा भारती सीवान के अध्यक्ष रत्नेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव रंजन राजू , उपाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश शर्मा, जिला मंत्री रोहित कुमार, सह जिला मंत्री हिन्दूतेन्द् उपाध्याय, अधिवक्ता पंकज कुमार सिंह, सीवान भाजपा के जिला महामंत्री राजेश श्रीवास्तव, सीवान भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री मधुसूदन पंडित सहित कई सामाजिक, राजनैतिक कार्यकर्त्ताओं, प्रबुद्ध नागरिकों व खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए इन दोनों खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!