Home Bihar प्रदर्शनी क्रिकेट:जॉनी ने 25 बॉल में जड़ा अर्धशतक,सीआईएसफ एलेवेन 49 रनो से विजयी

प्रदर्शनी क्रिकेट:जॉनी ने 25 बॉल में जड़ा अर्धशतक,सीआईएसफ एलेवेन 49 रनो से विजयी

by Khelbihar.com

पटना 14 फरवरी : हर साल की भांति इस साल भी राजधानी के सीआईएसफ ग्राउंड पर सीआईएसएफ 11 और अक्षत 11के बीच 20 ओवर का प्रदर्शनी मैच खेला गया।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सीआईएसफ एलेवेन निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 191 रन का स्कोर बनाया। सीआईएसएफ के तरफ से जॉनी ने 25 गेंद पर आकर्षक 53 रन बनाए जिसमें छह चौके और 3 छक्के शामिल हैं। जॉनी के अलावा एलके मीना 59 रन 9 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाया। राजेश ने भी 19 गेंद पर तीन चौके की मदद से 23 रन बनाए। अक्षत 11 की ओर से डॉक्टर अक्षत ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिया सौरभ रंजन 4 ओवर में 31 रन 1 विकेट और सौरव चक्रवर्ती चार ओवर में 26 रन 1 विकेट।

जवाबी पारी खेलते हुए अक्षत इलेवन 20 ओवर में 142 रन बनाकर आल आउट हो गयी और इस तरह 49 रन से मैच हार गए। अक्षत इलेवन की ओर से सौरभ रंजन ने सर्वाधिक 42 रन सात चौके की मदद से बनाया । डॉक्टर अक्षत ने भी 24 गेंद में पांच चौके की मदद से 31 रन और सनी ने 16 गेंद में 25 रन बनाया।। सीआईएसएफ इलेवन की ओर से जॉनी ने 7 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिया अतुल गौतम 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट और सी बी पी यादव 3 ओवर में किफायती 5 रन देकर एक विकेट लिया।

बेस्ट बैट्समैन जॉनी सीआईएसएफ, मैन ऑफ द मैच एल के मीना सीआईएसएफ, बेस्ट फिल्डर रवि सीआईएसएफ और बेस्ट बौलर अक्षत इलेवन के डॉक्टर अक्षत को दिया गया ।मैच के चीफ गेस्ट तरुण कुमार पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी अंडर-19 थे । इस अवसर पर सीआईएसएफ कमान्डेंट श्री विशाल दुबे और डॉक्टर अमूल्य कुमार सिंह (अक्षत सेवा सदन )मौजूद थे । आज के मैच में अंपायर डॉक्टर मुकेश सिंह और एस के झा थे और स्कोरर तौफीक और बी के सिंह थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!