Home झारखण्ड राँची जिला बी-डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में मंथन जूनियर विजयी

राँची जिला बी-डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में मंथन जूनियर विजयी

by Khelbihar.com

[ad_1]

राँची 16 फरवरी: राँची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में 15 फरवरी को गोलचक्कर मैदान धुर्वा में जिला बी-डिवीज़न क्रिकेट लीग का उद्धघाटन किया गया। जिला बी-डिवीज़न क्रिकेट लीग का उद्धघाटन राँची ज़िला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राज कुमार शर्मा एवं सचिव शैलेन्द्र कुमार टीमों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मुकाबला जूनियर मंथन और झारखंड स्पोर्ट्स एकडेमी (ए )के बीच खेला गया।

लीग मैच में जिला क्रिकेट संघ द्वारा सरकार द्वारा जारी कोविड -19 के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मुकाबले से पहले सभी खिलाड़ियों की संघ द्वारा थर्मल स्क्रिनिंग किया गया एवं सैनीटाइजर का उपयोग किया गया। उद्धघाटन मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मंथन जूनियर की टीम निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट खोकर 233 रनो का स्कोर बनाया जिसमे अभी सिंह ने शानदार शतक 110 रनो की पारी खेली इसके अलावे सागर ने 21 रनो का योगदान दिया। गेंदबजी करते हुए झारखंड स्पोर्ट्स एकडेमी (ए ) के गेंदबाज साहे आलम 30 रन देकर दो विकेट तथा कुणाल 42 रन देकर दो विकेट झटके।

शतक( 110 रन)लगाने वाले अभि सिंह

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए झारखंड स्पोर्ट्स एकडेमी (ए ) की टीम निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 155 रन ही बना सका। जिसमे चंद्र ने 44 रन और ललित ने 24 रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए मंथन जूनियर के दानिश 27 रन देकर देकर तीन विकेट ,शिवम् 27 रन देकर दो विकेट और रंजन 21 रन देकर दो विकेट चटकाया। इस प्रकार मंथन जूनियर की टीम 78 रनो से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

इस मौके पर रांची ज़िला क्रिकेट संघ के सौमित्र पटनायक, रमेश कुमार, मुज़्ज़फर अलि,सुनील पाल, मणिक घोष, मुक्तेश सिंह, नन्दजी पांडेय, हिमन्शु, अशोक एवं गोस्वामी, मिर्जा सूरज, जुलकर, पंकज, दिलीप, रुस्तम, आदि मौजूद थे। राँची जिला क्रिकेट संघ के सचिव शैलेन्द्र कुमार ने बताया की 16 फरवरी और 17 फरवरी को मैच नहीं खेले जायेंगे 18 फरवरी से पुनः जिला लीग के मैच शुरू होंगे।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!