Home उत्तराखंड 9टी9 हरिद्वार को पराजित कर डीपीएस रुद्रपुर बना देवभूमि विंटर अंडर-16 क्रिकेट कप चैंपियन

9टी9 हरिद्वार को पराजित कर डीपीएस रुद्रपुर बना देवभूमि विंटर अंडर-16 क्रिकेट कप चैंपियन

by Khelbihar.com

[ad_1]

चम्पवात 21 फरवरी: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ चम्पवात के द्वारा आयोजित देवभूमि विंटर अंडर-16 क्रिकेट कप का सफल आयोजन बीते कल शनिवार को हुआ। देवभूमि विंटर अंडर-16 क्रिकेट कप फाइनल मुकाबला डीपीएस रुद्रपुर और 9टी9 हरिद्वार के बिच खेला गया। जिसमे डीपीएस रुद्रपुर के टीम 20 ओवर 151 रन बनाया। जिसमे तुषार शेट्टी ने 40 रन बनाया इसके अलावे सार्थक ने शानदार 56 रनो की पारी खेली।

जबाब में बल्लेबजी करने उत्तरी हरिद्वार की टीम निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 131 रनो ही बना सका जिसम प्रशांत 36 रन और रोहित ने 37 रनो की पारी खेली। गेंदबाजी में घातक गेंदबाजी करते हुए सूरज भंडारी ने हैट्रिक विकेट सहित कुल 6 विकेट झटके इसके अलावे तुषार ने भी दो विकेट झटका।इस तरह डीपीएस रुद्रपुर देवभूमि विंटर अंडर-16 क्रिकेट कप का चैम्पियन बना।

आज के मुख्य अतिथि सांसद माननीय श्री अजय टम्टा जी,विधायक माननीय श्री कैलाश चंद्र गहतोड़ी के द्वारा विनर टीम व रनर टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र ग्रोवर जी द्वारा विनर टीम को 21000 की धनराशि व रनर टीम को 11000 की धनराशि से समानित किया।श्री सुंदर बोरा(जिला पंचायत सदस्य),श्री बालम सिंह (ग्राम प्रधान),श्री विशन सिंह न्याल (होम स्टे)चल्थी द्वारा इस विंटर कप में अमूल्य योगदान रहा।

पुरुष्कृत खिलाडी।
बेस्ट बैट्समैन : तुषार शेट्टी
बेस्ट गेंदबाज : सूरज
बेस्ट फील्डर : विशाल
बेस्ट विकेटकीपर : निस्चल
मैन ऑफ़ द मैच : तुषार शेट्टी
मैन ऑफ़ द सीरीज : प्रशांत

इस मौके पर एसोसिएशनके सचिव नीरज वर्मा,कोषाध्यक्ष श्री कुलदीप वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष श्री रिपुदमन सिंह तड़ागी, उपाध्यक्ष श्री सौरभ साह ,आडिटर श्रीमती तनूजा वर्मा ,कोच (श्री शैलेन्द्र सिंह,श्री भगवान बोरा),अम्पायर(श्री मनोज टकवाल, श्री हर्षित अरोरा),स्कोरर श्री वीरेंद्र सामंत उपस्थित थे।ग्राउंड की सारी तैयारियां श्री विश्वास चंद्र भट्ट जी व उनकी टीम का आभार।आगामी वर्ष में होने वाली इस प्रतियोगिता की ईनामी धन राशि 50000 व 21000 रखी गई है।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!