Home झारखण्ड रॉयल क्रिकेट क्लब और बिंदास क्रिकेट क्लब रामगढ़ जिला अंडर-14 लीग के फाइनल में

रॉयल क्रिकेट क्लब और बिंदास क्रिकेट क्लब रामगढ़ जिला अंडर-14 लीग के फाइनल में

by Khelbihar.com

[ad_1]

रामगढ़ 28 मार्च: रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित आरसीए अंडर- 14 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 2020-21 का पहला और दूसरा सेमीफाइनल आज खेला गया।फस्ट सेमीफाइनल मैच IAG ग्राउंड भदानीनगर में राइजिंग क्रिकेट एकेडमी वीआरएल और रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया ।

राइजिंग क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर 35-35 ओवर के मैच में 29.5 ओवर में 135/10 विकेट के नुकसान पर बनाया, इसके जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब मात्र 22.1 ओवर में 136/3 विकेट के नुकसान पर बना लिया.और रॉयल क्रिकेट क्लब 7 विकेट से आज का मैच का विजेता बना और फाइनल में अपनी जगह बनाया।

राइजिंग क्रिकेट एकेडमी के मुख्य बल्लेबाज अनुज कुमार 32 रन, अभय कुमार 30 रन, की पारी खेला,वही रॉयल क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों रोहित कुमार सिंह 04 ओवर मे 18/02 विकेट, हर्षित महतो 06 ओवर 29/02, हर्षित कुमार 07 ओवर 19/02,आशिष 1.5 ओवर 09/02, विकेट मिला।।

रॉयल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सनी कुमार 42 रन,आशिष 20 रन, विलियम 26 रन, रोहित कुमार सिंह 15 रन, राइजिंग क्रिकेट एकेडमी के एक मात्र गेंदबाज अभय कुमार को 07 ओवर 35/3 विकेट मिला, रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय एवं ग्राउंड कोऑर्डिनेटर महेंद्र राणा,पंचित महतो,रवि मुंडा, इत्यादि ने टीम को शुभकामनाएं दी।

सेकंड सेमीफाइनल मैच गिद्दी A फुटबॉल ग्राउण्ड में बिंदास क्रिकेट क्लब और यंग क्रिकेट क्लब ‘A’ के बीच मैच खेला गया ।यंग क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर 35-35 ओवर के मैच में 23.ओवर में 99/10 विकेट के नुकसान पर बनाया, इसके जवाब में बिंदास क्रिकेट क्लब अपने 15.2 ओवर में 101/5 विकेट के नुकसान पर बना लिया और 5 विकेट से मैच जीत कर 2020-21के फाईनल में जगह बनाया है।

यंग क्रिकेट क्लब के मुख्य बल्लेबाज धर्म कुमार 22 रन की पारी खेला, उनके साथ दिया देवेश गोयल ने भी 13 रन, की पारी खेला,वही बिंदास क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों नीरज कुमार मेहता 05 ओवर मे 30/04 विकेट, दिव्यांशु कुमार 03,ओवर 08/2, कुमार निखिल 02 ओवर 22/2, ललन, को एक विकेट मिला.

बिंदास क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज पीयूष कुमार 29 रन, अभिनीत कुमार 16,अनीस राज 16 रन, ही बना पाए। यंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाज। देवेश गोयल 07 ओवर 32/3, ललन करमाली 03 19/2, हर्ष कुमार भुईया, आदित्य कुमार यादव को एक-एक विकेट मिला

रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय एवं महेंद्र राणा, लकी सिंह, अजय सागर, आशीष, करण ने टीम को शुभकामनाएं दी।फाइनल मैच रॉयल क्रिकेट क्लब और बिंदास क्रिकेट क्लब के बीच में खेला जाएगा ।।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!