Home Bihar बिहार क्रिकेट लीग(BCL)पर फैलाया जा रहा भ्रम : ज्ञानेश्वर गौतम(सचिव ईस्ट चम्पारण )

बिहार क्रिकेट लीग(BCL)पर फैलाया जा रहा भ्रम : ज्ञानेश्वर गौतम(सचिव ईस्ट चम्पारण )

by Khelbihar.com

पटना 26 जून : बिहार क्रिकेट लीग के आयोजन से जुड़े स्पोर्ट्जफ्रंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वो बिल्कुल हीं गलत और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की छवि को प्रभावित करने वाला है।
इस कंपनी को एलाएंस एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग लिमिटेड के अरसद निज़ाम शॉल ने प्रारंभ किया है।ये बाते ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने कही है।

उन्होंने कहा ” अरसद विगत 24 वर्षों से दिल्ली में विज्ञापन का कार्य कर रहे हैं, तथा इनके फेसबुक पेज पर आई पी एल से जुड़े कई बैनर लगे हैं, जिससे लगता है कि इस प्रकार के आयोजन में एलाएंस एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग लिमिटेड की विज्ञापन के क्षेत्र में भूमिका रहती है।मैं व्यक्तिगत तौर पर अरशद जी को जनता हूं।बिहार क्रिकेट में अपना उल्लू सीधा करने के लिए हमेशा से प्रपंच रचा जाता रहा है।आप सब विदित है कि लगभग 2 साल पहले भी एक फर्जी स्टिंग आपरेशन करा का बिहार क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुचाया गया।आज सभी जानते है कि उसके पीछे कौन था।

आखिरकार क्या हुआ उस स्टिंग का।सिर्फ बिहार क्रिकेट के प्रति नकारात्मकता पैदा कर यहाँ के खिलाड़ियों को नुकसान पहुचाया गया।अरशद भाई का मुसलमान होना क्या उनके पाकिस्तानी होने की निशानी है।किसी भी क्रिकेट प्रेमी को इस तरह की खबरों के परहेज रखना चाहिए।अभी एक खिलाड़ी द्वारा एक आवेदन बी सी ऐल की जांच के लिए दिया गया है।होने दीजिए जांच।लेकिन कृपया बिहार क्रिकेट के नाव को मत डुबाइये।

18 साल का संघर्ष रहा है आप सबो का।झारखंड अलग हुआ था बिहार से,नकि बिहार अलग हुआ था झारखंड से।एसोसिएशन झारखंड ले कर चला गया।अब भी सीख नही मिली तो बिहार क्रिकेट का भगवान भी कुछ नही कर सकते।चंद लोग है जो कुंठित है,उनसे भी मेरा आग्रह है ,नैया को बचाइए ,तभी बिहार के बच्चे खेल पाएंगे।अन्यथा इतिहास आपको कभी माफ नही करेगा।बी सी एल पर फैलाए जा रहे भ्रम एक सुनियोजित तरीके से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बदनाम करने की साज़िश के अलावा और कुछ नहीं है।

Related Articles

error: Content is protected !!