Home Uttar Pardesh Cricket News यदुपति सिंहानिया सीनियर वूमेन चैलेन्जर ट्रॉफी का शानदार आगाज, UPCA टीम ए जीता

यदुपति सिंहानिया सीनियर वूमेन चैलेन्जर ट्रॉफी का शानदार आगाज, UPCA टीम ए जीता

by Khelbihar.com

कानपूर 16 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा श्री यदुपति सिंहानिया सीनियर वूमेन चैलेन्जर ट्रॉफी 2021 का उद्घाटन आज दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को कमला क्लब , कानपुर क्रिकेट ग्राउण्ड पर किया गया ।

यह सीनियर वर्ग के संभावित खिलाड़ियों ( महिला वर्ग ) की 3 टीमों के मध्य आयोजित होने वाली एक दिवसीय की लीग कम नॉक आउट प्रतियोगिता है ।उक्त प्रतियोगिता के सभी मैच दिनांक 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2021 तक कमला क्लब में खेले जायेंगे ।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ संघ के निदेशक श्री प्रेम मनोहर गुप्ता द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर महिला चयन समिति की चेयरपर्सन सुश्री रीता के भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति की सदस्य सुश्री नीतू डेविड , संघ के वरिष्ठ प्रबन्धक ( क्रिकेट संचालन ) श्री श्रेयांश कार्तिकेय , श्री के ० के ० अवस्थी , श्री राजीव प्रधान , श्री भूपिन्दर सिंह , श्री अविजित दुबे एवं श्री सिद्धार्थ यादव उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री अहमद अली खान ( तालिब ) ने किया ।

मैच के परिणाम

आज का मुकाबला टीम ए और बी के बीच खेला गया .टीम ए पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 177 रनों का स्कोर बनाया .जिसमे एकता सिंह 46 रन और अदिति शर्मा ने 33 रनों की पारी खेली .गेंदबाजी में टीम बी के कसमा,सम्पदा और सोनाली को सबसे अधिक दो दो विकेट मिला . जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम बी 36.3 ओवर में 121 रन बनाकर ढेर हो गई .गेंदबाजी में तृप्ति सिंह 36 और सोनाली 27 रनों की पारी खेली .गेंदबाजी में टीम ए के दिशा और सोनम ने तीन-तीन विकेट लिए .

 

Related Articles

error: Content is protected !!