Home Bihar DLCL विंटर स्पॉन्सरशिप ट्राफ़ी के लिए बिहार के खिलाड़ियों का ट्रायल 22 अक्टूबर को पटना में

DLCL विंटर स्पॉन्सरशिप ट्राफ़ी के लिए बिहार के खिलाड़ियों का ट्रायल 22 अक्टूबर को पटना में

by Khelbihar.com
  • खिलाड़ियों के साथ-साथ अब कोच को भी DLCL देगा प्रोत्साहन राशि।
  • DLCL ट्रायल 22 अक्टूबर को पटना में।

पटना 17 अक्टूबर : 2021 DLCL विंटर स्पॉन्सरशिप ट्राफ़ी के लिए DLCL लीग का ट्रायल पटना के अंशुल क्रिकेट एकेडमी में 22 अक्टूबर 2021 को आयोजित होगा। दिल्ली में 2010 से लगातार क्रिकेट जगत में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था DLCL अब बिहार सहित अन्य राज्य के गरीब व मेधावी खिलाड़ियों को स्पॉन्सर्शिप दे रहा है।

डीएलसीएल का उद्देश्य:

DLCL के संस्थापक श्री गणेश दत्त ने जानकारी देते हुए कहा कि अंडर 12, 14 , 16 और 19 उम्र के खिलाडियों को कोई स्पोंसर नहीं करता इसलिए DLCL ने यह कदम उठाया है कि इन खिलाडियों को भी स्पॉसरशिप मिले। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाडी रुशील पांडेय को 51000/- का नकद पुरस्कार दिया गया साथ ही उन्हें स्पॉन्सरशिप भी दिया गया।

बिहार के किन किन खिलाड़ियों को अबतक दिए गए हैं स्पॉन्सर्शिप:

बिहार के अभिजीत, सत्या सेतु, रोहिणी राज, एवं निखिल आनंद को अब तक स्पॉन्सरशिप मिल चूका है तथा आकाश, आदित्या राज एवं कुछ अन्य बिहार के खिलाड़ियों को इस वर्ष स्पॉन्सर दिया जाना है।

खिलाड़ी के कोच को भी मिलेंगे प्रोत्साहन राशि:-

सभी मेन ऑफ़ दि मैच बनने वाले खिलाड़ियों एवं इनके कोच को भी मिलेंगे 500-500/- प्रति मैच प्रोत्साहन राशि। प्लेयर ऑफ़ सिरीज़ बने खिलाड़ी को 11000/- एवं इनके कोच को भी मिलेंगे 11000/- साथ ही शतक पर 1000/- का नक़द एवं 5 विकेट झटकने पर भी 1000/- का नक़द ईनाम।

कैसे प्राप्त कर सकते हैं स्पॉन्सर्शिप:

डीएलसीएल लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को 51000/- नक़द ईनाम, प्रत्येक मेन ओफ़ दि मैच खिलाड़ी को 500/- रुपए प्रति मैच, प्लेयर ओफ़ सीरिज़ को 11000/- नक़द एवं टॉप 60 खिलाड़ियों को फ़ुल स्पॉन्सर्शिप दिए जाते हैं। अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्कॉलर्शिप तथा स्टायपेन भी दिए जाते हैं। बिहार के खिलाड़ियों के लिए 22 अक्टूबर 2021 को अंशुल क्रिकेट एकेडमी दानापुर, पटना में ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 9718753188 या 01147243796 पर सम्पर्क भी कर सकते हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!