Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेटInternational आईसीसी ने की टी-20 वर्ल्ड कप 2022 वेन्यू की घोषण,इन सात शहरों में खेले जायेंगे मुकाबले

आईसीसी ने की टी-20 वर्ल्ड कप 2022 वेन्यू की घोषण,इन सात शहरों में खेले जायेंगे मुकाबले

by Khelbihar.com

16 नवम्बर: टी-20 वर्ल्डकप 2021 का समापन 14 नवम्बर को हो गया जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पराजित करते हुए पहली बार टी-20 वर्ल्ड चैम्पियन बनी.अब आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर मैच स्थल की जानकारी शेयर की है .

टूर्नामेंट की शुरूआत 16 अक्टूबर को होगी और फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा . टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में किया जाएगा जिसमे एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी शहर शामिल है जिसमे कुल 45 मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफिनल 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, और दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में होगा।

टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड औऱ साउथ अफ्रीका की टीम सीधा टूर्नामेंट के सुपर 12 राउंड में प्रवेश करेंगी।दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नामीबिया और स्कॉटलैंड पहला राउंड खेलेंगी, इसके अलावा क्वालीफायर्स के जरिए चार और टीमें पहले राउंड में प्रवेश करेंगी।

Related Articles

error: Content is protected !!