Home Bihar मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में बारिश ने बिगाड़ा खेल दोनों टीमो के बीच बटे 1-1 अंक

मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में बारिश ने बिगाड़ा खेल दोनों टीमो के बीच बटे 1-1 अंक

by Khelbihar.com

मधेपुरा 29 दिसंबर: मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के द्वारा सत्र 2021-22 में जिला लीग का आयोजन किया जा रहा है बी एन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में आज के उद्घाटनकर्ता जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किए,

बी एन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में लीग का पहला मैच स्टेडियम क्रिकेट क्लब बनाम ग्वालपाड़ा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया बारिश के वजह से पूरा मैच नहीं हो सका दोनों टीम को 1-1 अंक देकर मैच को समाप्त कर दिया गया । टॉस जीतकर स्टेडियम क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 30 ओवर के मैच में और विकेट खोकर 137 रन बनाए जिसमें जिसमें विराट लोकेश 40 रन अमरदीप शाह 18 रन एवं हेमंत कुमार 31 रन बनाए ग्वालपाड़ा के गेंदबाज राजा दो विकेट लिए ओम ने दो विकेट लिए

जवाब में खेलने उतरी ग्वालपाड़ा की टीम बारिश के कारण 4 ओवर ही खेल सके बीच में बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा, आज का निर्णायक थे अमरनाथ पोदार एवं मनोज गुप्ता थे, स्कोरर प्रणव कुमार थे, इस अवसर जिला स्तरीय क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए श्रीकृष्ण श्रीमंत जनजागृति मंच,मनहरा के अध्यक्ष सुमित आनंद द्वारा मैट आज प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुमित आनंद ने बताया कि हम भी क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं और क्रिकेट में संसाधन के अभाव को जानते हैं पिछले दो वर्षो से कोविड के कारण क्रिकेट की गतिविधियों में काफी कमी आ गई थी और इससे पहले मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी द्वारा मैट उपलब्ध कराया गया था, जो बाद में क्षतिग्रस्त हो गया और खिलाड़ियों को खेलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था,इस वजह को देखते हुए हमारी संस्था ने बच्चों को मैट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया और आगे भी क्रिकेट में संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

इस अवसर पर मधेपुरा यूथ एसोशिएशन माया के अध्यक्ष राहुल यादव एवं अमित कुमार आनंद ने कहा कि मधेपुरा के बच्चों में क्रिकेट को लेकर खासा लगाव है और जरूरत है इसे आम नागरिकों द्वारा कुछ संसाधन समय-समय पर उपलब्ध करवाने की इन लोगों ने सुमित आनंद को मैट उपलब्ध करवाने के लिए शुभकामनाएं दिया है।

इस अवसर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सह इंचार्ज संजीव कुमार “बंटू,” संघ के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, बी एन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के ऑनर गौरीशंकर टुनटुन, राजेश मुखिया,राजा, सहित दर्जनों क्रिकेट के खिलाड़ी उपस्थित थे।
संयुक्त सचिव सह लीग इंचार्ज संजीव कुमार बंटू ने बताया कि कल का मैच बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में नेहालपट्टी बनाम मां दुर्गा क्रिकेट क्लब साहुगढ़ के बीच खेला जाएगा, दूसरा मैच मवेशी हॉट सिंघेश्वर में साहूगढ़ क्रिकेट क्लब बनाम सिंघेश्वर 11 स्टार के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!