Home झारखण्डJHARKHAND गोड्डा प्रीमियर लीग सीजन-8 के लिए खिलाडियों की लगी बोली,सबसे महंगे बीके तीन टीमो के कप्तान

गोड्डा प्रीमियर लीग सीजन-8 के लिए खिलाडियों की लगी बोली,सबसे महंगे बीके तीन टीमो के कप्तान

by Khelbihar.com

गोड्डा 03 जनवरी: जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग के 8वें सीजन के लिए नगर भवन भतडीहा में रविवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई खिलाड़ियों के आक्शन का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र कुमार , डीसीए उपाध्यक्ष अमित बोस , मिजां सब्बीर , डीसीए सचिव रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया ।

खिलाड़ियों के आक्शन में जीपीएल आठ के चयनित टीमों के मालिक अपने सहयोगी के साथ नगर भवन पहुंचे । यहां 258 खिलाड़ियों ने आक्शन में हिस्सा लिया जिसमें 136 खिलाड़ियों टीम के मालिकों ने बोली लगाई । एसआरके म्यूजिक मुंबई टेकरीवाल थंडर्स गोड्डा टाइगर गोड्डा रायल्स , गोड्डा ब्लास्टर , सुपर इलेवन , गोड्डा सुल्तान व आरजे एंड स्पाइस ने खिलाड़ियों को आक्शन में खरीदा।

इस बार के जीपीएल में कुमार ऋषिकांत कप्तान गोड्डा ब्लास्टर , राजेश यादव कप्तान टेकरीवाल बर्डस व मिथुन कुमार कप्तान गोड्डा रायल्स पर सबसे अधिक 3500-3500 रुपये की बोली लगी । वहीं सुपर इलेवन के आयुष कुमार -2600 , गोड्डा टाइगर सुमित सिंह 2000 , सुपर इलेवन आयुष कुमार -2600 , गोड्डा टाइगर के ज्ञानी कुमार -2000 , गोड़ डा रायल्स के हर्षित झा 1700 , गोड्डा सुल्तान केशव महतो 1900 , गोड्डा रायल्स के रौशन कुमार 1800 , टेकरीवाल थर्डस के आदित्य सिंह 1700 रुपये खिलाड़ियों के बोली लगी ।
 डीसीए सचिव रंजन कुमार बताया कि जीपीएल -8 के लिए टीम के साथ ही खिलाड़ी का आक्शन हुआ है । डीसीए जीपीएल आठ के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है । पहला मैच नौ जनवरी को होना है ।
सारे मैच में कोविड -19 गाइडलाइन पालन किया जाएगा । आक्शन में डीसीए के उपाध्यक्ष अमित कुमार बोस , मिर्जा सब्बीर हुसैन , डा . मौसम ठाकुर , संजीव कुमार , मुकेश मंडल , सुजीत कुमार , सुप्रकाश रंजन , विरेन्द्र मंडल , अनजान , अजीत , किरमान अंसारी आदि मौजूद थे ।

Related Articles