Home झारखण्डJHARKHAND जस्ट क्रिकेट एकेडमी ए बनी रामगढ जिला बी डिवीज़न क्रिकेट लीग चैम्पियन

जस्ट क्रिकेट एकेडमी ए बनी रामगढ जिला बी डिवीज़न क्रिकेट लीग चैम्पियन

by Khelbihar.com
रामगढ़ 02 फरवरी: कल 01 फरवरी  को रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित नारायण साहू मेमोरियल बी डिवीजन जिला लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सत्र 2021-22 का मेघा फाइनल मुकाबला स्थानीय इफीको फुटबॉल ग्राउंड रामगढ़ में जस्ट क्रिकेट एकेडमी ‘A’ और  सिरका क्रिकेट क्लब के बीच  फाइनल मैच खेला गया है।

जस्ट क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर निर्धारित 40-40 ओवर के मैच में 40 ओवर में 229/6 विकेट खोकर विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सिरका क्रिकेट क्लब ने भी 40 ओवर खेल कर सभी 10 वेकेट खोकर 218/10 रन ही बना सका और फाईनल मैच हार का सामना किया और जस्ट क्रिकेट एकेडमी ने 11 रन से मैच को जीतकर 2021-22 का विजेता बना,

जस्ट क्रिकेट एकेडमी के मुख्य बल्लेबाज कैफ आलम 53 रन, उनके साथ आनंद ने बखूबी साथ देते हुए 40 रन, ऋषि प्रकाश ने हरफनमौला ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कि आपने टीम के लिए उन्होंने 5×4 एवं 4×6 के सहायता से मात्र 30 गेंद मैं 58 रन बनाए अपने टीम के लिये और विशाल कुमार ने भी काफी तेज गति से 25 रन बनाये सरवन कुमार 30 इन सभी बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए 229 का विशाल स्कोर खड़ा कर पाया।

जबाबी गेंदबाजी करते हुए सिरका क्रिकेट क्लब के प्रशांत सिंह,आलोक सिंहग्रेवाल, संदीप सिंह, सागर, आयुष कुमार 2-2 विकेट, संदीप सिंह को एक विकेट प्राप्त हुआ । सिरका क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज कप्तान जयदीप सिंह ने अपनी टीम को जिताने का पूरा का पूरा प्रयास किया उन्होंने बहुत ही अच्छी क्रिकेट खेलाऔर अपने टीम के लिए 80 रन मात्र 76 बॉल में 5×4 एवं 4×6 के सहायता से बनाया, सुरज कुमार 26 रन, प्रिंस 15 रन, प्रिंस शर्मा 12 रन आयुष 20 रन,प्रशांत सिंह 11 रन बनाया अपने टीम के लिए मुख्य बल्लेबाज ने, जस्ट क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज कैफ आलम, सोनू, पंकज, ऋषि प्रकाश 2-2 विकेट, अशलम मालिक को एक विकेट मिला। मैच एंपायर रोशन कुमार एवं गोलू कुमार थे।

फाइनल मैच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी(IAS)मोहम्मद जावेद हुसैन विशिष्ट अतिथि इफीको सेल के महाप्रबंधक श्री सुशांत सरकार,सेल के उप महाप्रबंधक राजेश कुमार तिवारी,एवं एम. एम. वर्मा,सहायक महाप्रबंधक इंधेस्वर रजक सेल के पदाधिकारी व रामगढ़ जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मुस्तफा आजाद, समाजसेवी खगेंद्र प्रसाद साहू कार्यक्रम के अतिथि थे।।

मैच के दौरान आरसीए के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार साहू आरसीए के अरुण कुमार राय, संयुक्त सचिव वीरेंद्र प्रसाद पासवान, सहसचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह,गिरधारी गोप,सूरज प्रसाद ,दिगंबर प्रसाद साहू, मनोज साहू, रोहित कुमार,महेंद्र राणा, प्रायोजक पवन कुमार साहू एवं समीर प्रसाद थे ।।
 तपेश्वर साहू, संतोष प्रसाद,दिलीप साहू,कौशल प्रसाद,लोचन प्रसाद,मुरली साहू, अभय कुमार,विकास प्रसाद, पिंटू अंसारी, मोहम्मद ताबीज़, रवि मुंडा, रंजय राज,शिवम कुमार एवं सभी क्लबों के सचिव तथा कप्तान भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
प्राइस पारितोषिक कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय ने किया सभी उपस्थित मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथियों को बुके, प्रतीक चिन्ह, एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।।मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान किया गया साथ ही बेस्ट ऑफ प्लेयर अवॉर्ड जस्ट क्रिकेट एकेडमी के कप्तान कैफ आलम को मिला एंपायर एवं अन्य ग्राउंड्स कोऑर्डिनेटर को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Related Articles

error: Content is protected !!