Home Bihar सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट मई के पहले सप्ताह से,रजिस्ट्रेशन शुरू

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट मई के पहले सप्ताह से,रजिस्ट्रेशन शुरू

by Khelbihar.com

पटना : पुतुल फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रथम “सुनैना वर्मा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता” मई के पहले सप्ताह में आयोजित की जा रही है। इस बात की जानकारी पुतुल फाउंडेशन के अवैतनिक सचिव श्री मनीष वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी !

आगे बताते हुए उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में बिहार की सभी महिला क्रिकेटरों को एक चयन प्रक्रिया के तहत चार टीमो में विभाजित किया जायेगा और राउंड रोबिन लीग के आधार पर मैच खेले जाएंगे ! शीर्ष की दो टीमें फाइनल खेलेंगी !

चयन हेतु ट्रायल की प्रक्रिया नेउरा स्थित “अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी” के नवनिर्मित परिसर में आगामी 23 और 24 अप्रैल को आयोजित की गयी है ! खिलाड़िओं को ट्रायल स्थल पर आने जाने के लिए एक निश्चित स्थान से बस की सुविधा प्रदान की जायेगी ! वैसे चयनित खिलाड़िओं को मैच के दौरान रहने, खाने एवं आवागमन की सुविधा प्रदान की जायेगी जो पटना से बाहर की हैं।

सभी मैच सफ़ेद बॉल से खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को और रंगीन पोशाक दी जायेगी !सभी मैच 20/20 ओवर के होंगे !
ट्रायल में आने वाली सभी महिला खिलाड़िओं को ट्रायल के लिए पंजीकरण कराना होगा !टूर्नामेंट सम्बंधित किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए 9431024122 से संपर्क किया जा सकता है !

Related Articles

error: Content is protected !!