Home Bihar समर चैलेंजर ट्रॉफी में वाराणसी सीसी ने स्टार सीसी को हराया

समर चैलेंजर ट्रॉफी में वाराणसी सीसी ने स्टार सीसी को हराया

by Khelbihar.com

कैमूर : स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में चल रहे अंडर 17 पिंक बॉल समर चैलेंजर ट्रॉफी  टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को खेले गये चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में वाराणसी क्रिकेट क्लब, वाराणसी का मुकाबला स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया के बीच हुआ.

जिसमें वाराणसी सी सी ने स्टार सी सी को एक रोमांचक मैच में 7 रनो के अंतर से हरा कर अगले चरण में प्रवेश किया सुबह वाराणसी  सी सी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

कप्तान के फैसले पर खरा उतरते हुए वाराणसी सी सी ने  निर्धारित 20 ओवरो में  7 विकेट खोकर 175 रनो का सम्मानित स्कोर खड़ा किया जिसमें अंकित तिवारी ने 21 गेंदो में 6 चौके और 3 छक्के के मदद से 47 रन,प्रिंस मिश्रा ने 30 गेंदो में 5 चौके व 2 छक्के की सहायता से 47 रन बनाये और आकाश ने 31 गेंदो में 4 चौको के सहयोग से 32 रन तथा रोनीत प्रजापति ने 17 रन 15 गेंदो में बनाए ,गेंदबाजी में स्टार सी.सी के तरफ से आदर्श और पवन चौबे ने 2-2 और अभिषेक व युवराज ने 1-1 विकेट हासिल किया,

176 रनो का विजयी लक्ष्य लेकर उतरी स्टार सी.सी की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए विजय की तरफ बढ़ती रही परंतु वाराणसी सी सी के गेंदबाजों के सामने सभी ओवर खेलकर 6 विकेट गंवा कर 168 रन ही बना सकी. वाराणसी सी.सी. के तरफ से गेंदबाजी में आकाश व अक्षय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाने में सफल रहे,इसके अलावा ने 1विकेट प्राप्त किया,

स्टार सी.सी के ओर से अभिषेक ने 26 गेंद पर 39 और शिवांश ने 28 गेंद पर 35 रन,पवन चौबे 24 गेंद पर 37 रन 6 चौके के साथ और रितेश ने 21 रन बनाए इसके अलावा कोई बल्लेबाज सफल नहीं रहा।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार राज्य खिलाड़ी विकास पटेल ने आकाश को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रदान किया।

मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व अभिषेक पटेल तथा स्कोरिंग सौरव ने किया। प्रतियोगिता के आयोजक विकास पटेल ने बताया कि सुबह मैच प्रारंभ होने से पहले नगर के समाजसेवी दद्दन सिंह पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।शनिवार को अवकाश का दिन है,

रविवार को दोनो सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे,जिसमें ए.बी. क्रिकेट एकेडमी, सासाराम का मुकाबला बंगाल क्रिकेट एकेडेमी,कोलकाता से कैमूर क्रिकेट एकेडमी,भभुआ का मैच वाराणसी क्रिकेट क्लब,वाराणसी बीच खेला जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!