Home Bihar पटना जुनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मे कुंदन के हरफनमौला खेल से दानापुर अंतिम 8 में

पटना जुनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मे कुंदन के हरफनमौला खेल से दानापुर अंतिम 8 में

by Khelbihar.com

पटना : कुंदन कुमार के हरफनमौला 77 रन, 6 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट, खेल की बदौलत दानापुर ने नेशनल सीसी को आठ विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

वहीं गुरुवार को खेले गए अन्य मैचों में एवरग्रीन सीसी ने वाईसीसी को एक रन से, कुमार क्लब ने ट्रैम्फर्ट सीसी को चार विकेट से, एनएमसीसी ने एलबीएस सीसी को नौ विकेट से, सिटी स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने वाईएसी राजेंद्र नगर को एक विकेट से हराया।

खेमनीचक्र ग्राउंड पर विनीत कुमार को, पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर रितेश कुमार को, गर्दनीबाग ग्राउंड पर राहुल कुमार को, वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर मनीष कुमार को, जबकि जगजीवन स्टेडियम में कुंदन गुप्ता को मैन आफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

एवरग्रीन सीसी— 24.4 ओवर में 186 रन पर आलआउट, मो इंसाफ 44, प्रवीण कुमार सिन्हा 30, वीके 36, अतिरिक्त 26, विकेट— विनीत कुमार 5/42, निरंजन 3/34,

वाईसीसी— 25 ओवर में तीन विकेट पर 185 रन, पियूष 71, हर्ष राज 46, उज्जवल रंजन 27, अतिरिक्त 18, विकेट— विश्वजीत कुमार 1/20, सोनू कुमार 1/28

ट्रैम्फर्ट सीसी— 29.3 ओवर में 161 रन पर आलआउट, आदित्य गौतम 31, आदित्य आर्यन 20, पियूष कुमार 22, विकास कुमार 18, अतिरिक्त 23, विकेट— कुंदन 2/22,

कुमार क्लब— 16.5 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन, रितेश कुमार 74 नाबाद, वेंकटेश 29, अतिरिक्त 28, विकेट— अभिनव कुमार सिन्हा 3/30, प्रवीर राज 2/55,

एलबीएस सीसी— 24.2 ओवर में 117 रन पर आलआउट, शशि रंजन 23, हिमांशु राज 16, अतिरिक्त 33, विकेट— राहुल कुमार 4/27, आलोक कुमार 2/30, एनएमसीसी— 11 ओवर में एक विकेट पर 119 रन, सचिन 67 नाबाद, विक्रांत कुमार 20, अमित 18 नाबाद, अतिरिक्त 14, विकेट— हिमांशु राज 1/39,

वाईएसी राजेंद्र नगर— 29.1 ओवर में 184 रन पर आलआउट, रजनीश 62, अनीश 23, अतिरिक्त 53, विकेट—अनीश 3/26, मनीष 3/46, अमन 2/23, सिटी स्टूडेंट क्रिकेट क्लब— 24 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन, राहुल कुमार 64 नाबाद, रोहित राज 20, अतिरिक्त 27, मोहित 5/36, श्रेयांस राज 3/30,

नेशनल सीसी: 30 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन, पियूष प्रियदर्शी 47, सिदार्थ रॉय 35, विकेट— कुंदन गुप्ता 5/31, प्रभाकर कुमार 2/17, डीएसए दानापुर क्रिकेट टीम— 13.4 ओवर में दो विवकेट पर 130 रन, कुंदन गुप्ता 77, सचिन पटेल 36, विकेट—मोहित झा 1/9, मार्तंड भास्कर 1/34,

Related Articles

error: Content is protected !!