Home Bihar बिहार जूनियर बालिका कबड्डी टीम का ट्रेनिंग कल से सीतामढ़ी में, खिलाड़ियों की सूची जारी

बिहार जूनियर बालिका कबड्डी टीम का ट्रेनिंग कल से सीतामढ़ी में, खिलाड़ियों की सूची जारी

by Khelbihar.com

पटना, 15 जुलाई: आगामी 1 से 4 सितंबर तक पटना में आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल बालिका कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली संभावित बिहार टीम का ट्रेनिंग कैंप शनिवार से सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इस कैंप में हिस्सा लेने वाली प्लेयरों की सूची जारी कर दी गई है।

यह जानकारी देते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने बताया कि पिछले दिनों पटना में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया था। उसी सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो सीतामढ़ी में लगने वाले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी।

उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी में 30 जुलाई तक कैंप चलेगा। इसके बाद 1 अगस्त से एक महीने के लिए विशेष ट्रेनिंग कैंप पटना में लगाया जायेगा। खिलाड़ियों को ट्रेनिंग एनआईएस कोच चांदनी कुमारी, भवेश कुमार और अभिनव कुमार, श्वेता कुमारी देंगी।

ट्रेनिंग कैंप के लिए चयनित प्लेयरों के नाम इस प्रकार हैं-

सुरुचि कुमारी, नैंसी प्रिया, सुमन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, चांदनी कुमारी, काजल कुमारी (सभी पटना), रिया कुमारी, आरती कुमारी, कादंबरी कुमारी, वर्षा कुमारी (सभी बेगूसराय), इंदु कुमारी, निकी यादव (दोनों नवादा),अंशिका कुमारी, अंशु कुमारी (दोनों लखीसराय), अनुष्का नागवंशी (कैमूर), गुंजन चौहान (पूर्णिया), रजनी कुमारी (सीवान), अनिता कुमारी (भोजपुर), मुस्कान (शेखपुरा), करीना कुमारी (नालंदा),  श्वेता स्वाज, चंदा कुमारी, प्रियंका कुमारी (सभी सीतामढ़ी), मुस्कान कुमारी (जमुई), निशू कुमारी (कटिहार)।

Related Articles

error: Content is protected !!