Home Bihar बीसीसीआई ने किया स्पष्ट, बिहार के किस गुट की टीम लेगी भाग?

बीसीसीआई ने किया स्पष्ट, बिहार के किस गुट की टीम लेगी भाग?

by Khelbihar.com

पटना : बिहार क्रिकेट मे अध्यक्ष और सचिव गुट को लेकर जो विवाद बना था उसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है की बिहार से किस गुट की टीम बीसीसीआई के आगामी टूर्नामेंट मे भाग लेगी।

बड़ी खबर है की बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गाँगुली द्वारा बीसीए को मेल कर स्पष्ट किया गया है की बिहार की जो टीम बीसीसीआई के टूर्नामेंट मे भाग लेंगी उसमे चयनकर्ताओ,बिहार क्रिकेट संघ के सचिव एवं अध्यक्ष का हस्ताक्षर होना जरूरी है उसी टीम को भाग लेने दिया जाएगा।और सचिव अभी फिलहाल तो संजय कुमार ही है।

इस खबर से एक बार फिर बिहार क्रिकेट मे ख़ुशी है की टीम को भाग लेने दिया जाएगा। अब देखना है की बिहार क्रिकेट टीम ज़ब बनेगी तो ओह एक होंगी या दो टीम बनेगी। क्योंकि बीसीए सचिव संजय कुमार ने आज से सीनियर खिलाड़ियों का कैंप शुरू कर दी है जबकि अध्यक्ष के ओर से 1 सितंबर से कैंप का आगाज करेंगी।

 

Related Articles

error: Content is protected !!