Home Bihar एसपीसीए जीनीयस और क्रिकेट वारियर्स के बीच सेमीफाइनल कल।

एसपीसीए जीनीयस और क्रिकेट वारियर्स के बीच सेमीफाइनल कल।

by Khelbihar.com

पटना। राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे 6ठा सरदार पटेल जन्मोत्सव टी-20 चैंपियन ट्रॉफी के अंडर- 17 आयु वर्ग में आज खेले गए प्रथम मुकाबला में एसपीसीए जीनियस ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट स्कोर 60 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जबकि अंडर-25 आयु वर्ग के खेले गए दूसरे मुकाबला में कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने एसपीसीए इलेवन को 53 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह पहला मुकाबला अंडर- 17 आयु वर्ग में एसपीसीए जीनियस और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के बीच खेला गया।

जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एसपीसीए जीनियस ने सलामी बल्लेबाज कुमार शान के द्वारा नौ चौकों के सहारे बनाए गए 40 रन और विकास कृष्णा के 4 चौके और 2 छक्के के सहारे बनाए गए 42 रन जबकि मंतोष सूर्य यादव के नाबाद 32 रन की उपयोगी पारी के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 170 रन का स्कोर खड़ा किया और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा।
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट (एलओसी) के गेंदबाज प्रियांशु और करण ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलओसी कि टीम कुमार शान और कप्तान विकास कृष्णा के हरफनमौला प्रदर्शन के सामने 19 ओवरों में 117 रन पर सिमट गई।एलओसी के बल्लेबाज अभिजीत ने 26 रन जबकि अंकित जी ने 21 रन का योगदान दिया।हरफनमौला खिलाड़ी और कप्तान विकास कृष्णा ने 24 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए जबकि कुमार शान ने 17 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नन्हे कद के सलामी बल्लेबाज कुमारशा न को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर आज के मुख्य अतिथि जनता दल यूनाइटेड युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा और समाजसेवी स्वेता सिंह ने सम्मानित कर हौसला बढ़ाया।

जबकि दूसरा मुकाबला अंडर -25 आयु वर्ग का एसपीसीए इलेवन और कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाज अविनाश ने 44 रन जबकि राहुल ने 39 रन, हर्ष राज पूरू ने 28 रन का योगदान।गेंदबाज स्वराज सिंह राठौर दो जबकि ऋषि राज और लव कुश ने एक-एक विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपीसीए इलेवन की पूरी टीम 17.5 ओवरों में 106 रन पर सिमट गई।


बल्लेबाज रिशु राज ने 27 रन की साहसिक पारी खेली जबकि मनीष सिंह ने 18 रनों का योगदान दिया।गेंदबाज हर्ष राज और अर्जुन नितिन 3 विकेट चटकाए जबकि अविनाश ने 2 विकेट हासिल किया।अंडर- 25 आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी अविनाश को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से इस टूर्नामेंट के मैच रेफरी सौरव चक्रवर्ती ने सम्मानित कर हौसला बढ़ाया।

मैच रेफरी सौरव चक्रवर्ती ने बताया कि कल 3 नवंबर को प्रातः 8:30 बजे से प्ले फॉर यूनिटी ऑफ इंडिया का एक प्रदर्शनी मैच कोमल इलेवन बनाम स्वर्णिमा इलेवन के कुछ नामचीन महिला क्रिकेटरों व छोटे कद के नवोदित खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम के बीच खेला जाएगा।

जबकि दूसरा मुकाबला दोपहर 12:30 से अंडर-17 आयु वर्ग के टीम एसपीसीए जीनीयस बनाम क्रिकेट वारियर्स के बीच सेमी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।जबकि 4 नवंबर को अंडर- 25 आयु वर्ग में अरवल इलेवन बनाम कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच फाइनल मुकाबला दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा।

जबकि प्रातः 8:30 बजे से अंडर-17 आयु वर्ग के फाइनल में पहले से अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली वाईसीसी स्पोर्ट्स अकैडमी के साथ कल खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबला में जीत दर्ज करने वाली टीम के साथ खेली जाएगी।

Related Articles

error: Content is protected !!