Home Bihar कूच बिहार ट्रॉफी : विदर्भ ने बिहार पर पारी व 356 रन से दर्ज की जीत

कूच बिहार ट्रॉफी : विदर्भ ने बिहार पर पारी व 356 रन से दर्ज की जीत

by Khelbihar.com

पटना : विदर्भ ने बिहार को पारी व 356 रन से हरा कर कूच बिहार ट्रॉफी (COOCH BEHAR TROPHY) के क्वार्टरफाइनल की पहली सीढ़ी पर कदम रख दिया है।

पटना के ऊर्जा स्टेडियम में संपन्न इस मुकाबले में विदर्भ ने जहां अपनी पहली पारी में 691 रन का स्कोर बनाए। जवाब में बिहार पहली पारी में 177 रन पर आलआउट हो गईं । वहीं दूसरी पारी में खेल के तीसरे तीन ही 158 रन पर ही सिमट गई।

खेल के तीसरे दिन बिहार 40 ओवर में चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलने उतरी। परंतु लंच से पहले ही 177 रन पर आॅलआउट हो गई। वहीं लंच के बाद हार से बचने के लिए खेलने उतरी बिहार की टीम दूसरी पारी में भी 54.2 ओवर में 158 रन पर ही सिमट गई। बिहार के लिए हर्षित ने सर्वाधिक 46 व आदित्य ने 41 रन बनाए।

वहीं कुमार श्रेय ने 22 व मन्नू ने 24 रन बनाए। विदर्भ की इस जीत बल्लेबाज के बाद गेंदबाज प्रथम माहेश्वरी ने अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में जहां प्रथम ने 44 रन खर्च कर तीन विकेट वहीं दूसरी पारी में 29 रन देकर पांच विकेट लिए। प्रथम के अलावा वरुण राज सिंह बिष्ट व आशित सिंह ने 2—2 विकेट व धर्मेंद्र ठाकुर ने 1 विकेट लिए।

इस मैच में विदर्भ की ओर से दानिश मालेवर ने नाबाद 300 व रोहित वी विनकर ने 217 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली है। इसके अलावा जगजोत ने (79 रन) और कप्तान मोहम्मद फैज ने (40) रन का अहम योगदान दिया।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार पहली पारी : 177 रन पर ऑल आउट (59.0 ओवर),बिहार दूसरी पारी 54.2 ओवर में 158 रन पर आलआउट, कुमार श्रेय 22, आयुष आनंद 10, मनू 24, हर्षित 46, आदित्य 41, विकेट— प्रथम माहेश्वरी 5/29, वरुण राज सिंह विष्ट 2/15, आशित सिंह 2/34

Related Articles

error: Content is protected !!