Home Bihar रॉयल राइडर्स बना किशनगंज प्रीमियर लीग चैंपियन

रॉयल राइडर्स बना किशनगंज प्रीमियर लीग चैंपियन

by Khelbihar.com

किशनगंज : किशनगंज में आईपीएल की तर्ज पर हुए क्रिकेट टूर्नामेंट किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन 1 का गुरुवार को फाइनल मुकाबले के बाद समापन हो गया।पिछले पन्द्रह दिनों से केपीएल की यह श्रृंखला चल रही थी।इस श्रृंखला में 12 लीग मैच,2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल सहित कुल 15 मैचों का आयोजन किया गया था।श्रृंखला में किशनगंज एसपी एकादश के साथ फाइनल में पहुंचने वाली दोनो टीमो के साथ एक-एक दोस्ताना मैच भी हुआ था।

गुरुवार को रुइधासा मैदान में किशनगंज प्रीमियम लीग का फाइनल मैच खेला गया।विधान पार्षद सह एमजीएम निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने फीता काटकर और बैलून उड़ाकर फाइनल मुकाबले का उदघाटन किया।डॉ जायसवाल ने सिक्का उछालकर फाइनल खेल रही दोनो टीमो के कप्तान के बीच टॉस करवाया।फिर राष्ट्रगान के बाद फाइनल मैच शुरू हो गया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल राइडर्स की काफी अच्छी शुरुआत की।रॉयल रायडर ने पावर प्ले में किशनगंज पैंथर्स की खराब फील्डिंग का फायदा उठाते हुए तेजी से रन बनाने शुरू किए। सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर(82)और विशाल(27) के 4 कैच छोड़ने का खामियाजा किशनगंज पैंथर्स को भुगतना पड़ा।दोनो बल्लेबाज ने तेजी के साथ रन जोड़ने शुरू किए।ओपनर बल्लेबाज इमरान नजीर एक छोर सम्हाले रखा और बड़े बड़े शॉट्स लगाकर मैदान में उपस्थित हजारों दर्शकों की तालियां बटोरी।रॉयल राइडर्स की ओर से सतीश ने 15,मेराज ने 14,तारिक जमील ने 21 रनों की पारी खेलकर स्कोर को 170 तक पहुंचाया।पैंथर्स की ओर से पवन ने 3 विकेट तो आकाश और रणजीत ने 2-2 विकेट चटकाए।

171 रनों का पीछा करने उतरी पैंथर्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही।टीम के 13 रन के स्कोर पर बल्लेबाज विकास(5)आउट हो गए।इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नही खेल पाया।स्टार बल्लेबाज तबरेज आलम भी मात्र 15 रन ही टीम के लिए जोड़ सके।पैंथर्स की टीम निर्धारित 21 ओवर भी नही खेल पाई और 15 ओवर के अंदर ही पूरी टीम 101 रनों पर ढेर हो गयी।रॉयल राइडर्स की ओर से इमरान नजीर ने 4 विकेट लिए तो मणिशंकर को 3 सफलता मिली।

इनामों की हुई बारिश किशनगंज प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले के नतीजे के बाद मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश मदन मोहन कौशिक,एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु,सीजेएम जितेंद्र यादव,नगर परिषद उपाध्यक्ष निखत कलीम ,पूर्व नगरपरिषद चेयरमैन तिलोकचंद जैन,एमजीएम रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत,एक्सिक्यूटिव इंजीनियर विद्युत विभाग विशाल कुमार चौधरी सहित अन्य के हाथों टूर्नामेंट के लिए अनेक इनाम खिलाड़ियों व टीम को दिए गए।विजेता टीम को “अर्जुन कप” स्वर्गीय अर्जुन अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र दीपक अग्रवाल द्वारा पूर्व से घोषित थी,वह जिला जज के हाथों विजेता टीम को दी गयी।

इसके अलावा विजेता टीम को किशनगंज प्रीमियर लीग आयोजकों द्वारा एक लाख की नकद राशि व डॉ दिलीप जायसवाल द्वारा विजेता टीम के लिए 50 हजार का नकद इनाम भी दिया गया।यह इनाम सीजेएम जितेंद्र यादव,एसपी इनामुल हक मेंगनु व एमजीएम रजिस्ट्रार डॉ इच्छित जायसवाल के हाथों विजेता टीम को दिया गया।इसके अलावा उपविजेता टीम को दिवंगत युवा क्रिकेटर ऋषभ चितलांगिया की स्मृति में उनके दादा राजकुमार चितलांगिया द्वारा चितलांगिया परिवार व मुख्य अतिथियों के सानिध्य में प्रदान किया गया

आपको बता दें कि किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु द्वारा पूरे टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच दिया जा रहा था।फाइनल के मौके पर एसपी ने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज को भी अलग से अपनी ओर से पुरस्कृत किया।मैन ऑफ द सीरीज को बजाज व समाजसेवी मनोज गट्टानी की ओर से बजाज पल्सर 125 की बाइक दी गयी।मैन ऑफ द मैच के लिए इमरान नजीर,मैन ऑफ द सीरीज और एसपी द्वारा दिया जाने वाला बेस्ट प्लेयर ऑफ मैच के लिए तारिक जमील को चुना गया।

अपने सम्बोधन में जिला न्यायाधीश मदन मोहन कौशिक और एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने किशनगंज प्रीमियर लीग के इस टूर्नामेंट की सराहना करते हुए आयोजक संजय जैन,दीपक शर्मा,परवेज आलम गुड्डू,तारिक इकबाल सहित सभी को बधाई दी और आने वाले दिनों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहने को कहा।

Related Articles

error: Content is protected !!