Home Bihar बीसीए सुपर लीग में शिशिर साकेत का शानदार शतक (183), पटना रेस्ट ऑफ़ सीमांचल से 180 रन पीछे

बीसीए सुपर लीग में शिशिर साकेत का शानदार शतक (183), पटना रेस्ट ऑफ़ सीमांचल से 180 रन पीछे

by Khelbihar.com

पूर्णिया : गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग(हेमन ट्रॉफी) में आज रेस्ट आफ सीमांचल बनाम पटना डीसीए के बीच दूसरे दिन का खेल हुआ।

आज सुबह सीमांचल के बल्लेबाज श्रमण निग्रोध और शिशिर साकेत कल के 223 रन से आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उतरे। सुबह की पहली ही गेंद पर श्रमण निग्रोध(143गेंद,14चौका,2छक्का=93रन) मलय राज का शिकार हुए,मलय राज ने उन्हें आशीष के हाथों कैच करवाया और इस तरह 223 रन पर पहला झटका रेस्ट ऑफ सीमांचल को लगा।

320 के स्कोर पर सीमांचल का दूसरा विकेट करण भारद्वाज(44रन,7चौका) के रूप में गिरा, करण को शशि आनंद ने रोहित राज के हाथों कैच करवाया। 325 के स्कोर पर तीसरा विकेट सतीश कुमार को सूरज कश्यप(2रन) ने विकेटकीपर यशस्वी शुक्लाा के हाथों कैच करवाया और उसके साथ ही लंच की घोषणा हुई। लंच के बाद 344 के स्कोर पर शिशिर साकेत 183 के निजी स्कोर पर सूरज कश्यप के हाथों बोल्ड हुए। और शिशिर साकेत(226गेंद,16चौका,11छक्का=183रन) 17 रन से अपने दोहरे शतक से चूक गए।

सीमांचल को पांचवा झटका 351 रन पर विकेटकीपर अभिषेक कुमार(3रन) के रूप में लगा जिसे सूरज कश्यप ने विवेक कुमार के हाथों कैच कराया। 354 के स्कोर पर छठा झटका लगा,आकिब रजा(18रन,2चौका) को सूरज कश्यप ने विकेटकीपर यशस्वी शुक्ला के हाथों कैच करवाया। चाय तक सीमांचल का स्कोर 415/6 था, चाय से पहले तबरेज आलम ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

चाय के तुरंत बाद 417 पर सातवां विकेट गिरा राजा बाबू(11रन,1चौका) को विवेक कुमार ने बोल्ड किया। 420 रन पर सीमांचल का आठवां विकेट तबरेज आलम (53रन,7चौका,2छक्का) का गिरा, जिसे विवेक कुमार ने पगबाधा आउट किया। 426 रन पर नवां विकेट श्रवण कुमार (1रन) का गिरा, जिसे सूरज कश्यप ने पगबाधा आउट किया। 430 रन पर रेस्ट ऑफ सीमांचल का अंतिम विकेट धीरज कुमार ठाकुर (7रन,1चौका) के रूप में गिरा जिसे विवेक कुमार ने पगबाधा आउट किया और इस तरह सीमांचल ने पटना पर 236 रन की बढ़त बना ली है।

पटना डीसीए की तरफ से सूरज कश्यप ने 24 ओवर में 5 मेडन के साथ 88 रन देकर 5 विकेट और विवेक कुमार ने 17 ओवर में 3 मेडन के साथ 46 रन देकर 3 विकेट झटके।पटना डीसीए की दूसरी पाली की शुरुआत विनय कुमार और पीयूष कुमार सिंह ने की। पहले ही ओवर में वाचस्पति ने विनय कुमार को बोल्ड किया। विनय कुमार बिना खाता खोले और टीम का भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। आज का दिन खत्म होने पर पटना का स्कोर 56/1था और वह रेस्ट ऑफ सीमांचल के पहली पाली के रन से 180 रन पीछे है।पियूष कुमार सिंह 34 रन पर और आशीष17 रन पर खेल रहे थे।

मैच में निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल सुभित कुमार सिंह,समस्तीपुर एवं मो शाहिद अख्तर,बेगूसराय जबकि आब्जर्वर की भूमिका में शिवाशीष चक्रवर्ती रहे।डिजीटल स्कोरर अविनाश शुक्ला जबकि मैनुअल स्कोरर रत्नेश नंदन थें।
*पीच क्यूरेटर देवी शंकर थे और ब्राडकास्टर पार्टनर सुशांत ब्लास्टर थें।

इस अवसर पर बीसीए के टूर एंड फिक्सर कमिटी के चैयरमेन राजेश बैठा, बीसीए महिला टूर्नामेंट डेवलपमेंट की सदस्य पंकज कुमारी,पीडीसीए के सचिव जयंत कुमार गौतम, पीडीसीए उपाध्यक्ष डा पी.के.सिंह,संयुक्त सचिव विजय कुमार,कोषाध्यक्ष मंजीत राज,शशांक शेखर”गुड्डू”,सुधांशु शेखर”पिंटू”,अभिषेक ठाकुर,निशांत सहाय,चित्रांश विजय, रोहित,सौरव,अयान असर और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!