Home Bihar बीसीए सुपर लीग: गया की हुई जीत, मगध ज़ोन और कटिहार मजबूत स्थिति में

बीसीए सुपर लीग: गया की हुई जीत, मगध ज़ोन और कटिहार मजबूत स्थिति में

by Khelbihar.com

पटना। बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में बेगूसराय के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रेस्ट ऑफ मगध जोन ने पहली पारी के आधार पर 65 रन की बढ़त बनाये हुए है। रेस्ट ऑफ मगध जोन की पहली पारी 327 रन पर सिमट गई। बेगूसराय ने अपनी पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 79 ओवर में 8 विकेट पर 262 रन बना लिये हैं। बेगूसरायर की ओर से दानिश आलम (67) और रोहन कुमार सिंह (नाबाद 56) ने अर्धशतक जमाया।

स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में बीसीए सुपर लीग के ग्रुप ए के अंतर्गत खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन रेस्ट ऑफ मगध जोन ने पहले दिन के 9 विकेट पर 308 रन रन से आगे खेलना शुरू किया। 130 रन पर नाबाद रहे कुमार श्रेय दूसरे दिन अपने स्कोर में 16 रन का इजाफा कर सके। कुमार श्रेय को इम्तियाज अपनी ही गेंद पर कैच लपका।

बेगूसराय ने अच्छी शुरुआत की। बीच में पारी लड़खड़ाई पर फिर दानिश आलम और रोहन कुमार सिंह ने संभाल लिया और दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेल कर बेगूसराय का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 79 ओवर में 8 विकेट पर 262 रन तक पहुंचा दिया। रोहन कुमार सिंह 56 और राम विनीत शरण 1 रन बना कर खेल रहे हैं।

बेगूसराय की ओर से मुरारी ने 32,आदित्य ने 26,अतुल ने 34, दानिलश आलम ने 67 और पवन ने 11 रन बनाये।रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से नवाज खान ने 41 रन देकर 1,वीर प्रताप ने 40 रन देकर दो, कुमार श्रेय ने 22 रन देकर 2,प्रमोद कुमार यादव ने 43 रन देकर दो विकेट चटकाये।

गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में सुपर लीग के मैच में आज रेस्ट ऑफ शाहबाद और कटिहार के बीच दूसरे दिन का खेल हुआ। कटिहार ने 88 रन से पाली को आगे बढ़ाया और सभी विकेट खोकर पहली पाली में 265 रन बनाकर, रेस्ट ऑफ़ शाहाबाद पर 69 रन की बढ़त ली।आज कटिहार की तरफ से अश्विनी कुमार ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 75 रन, अभिषेक कुमार ने 40 रन और हजरत अली ने नाबाद 48 रन बनाए जबकि रेस्ट ऑफ शाहाबाद की तरफ से परमजीत सिंह ने और  सुरेश सिंह ने तीन- तीन विकेट और राहुल कुमार सिंह ने दो विकेट अर्जित किए।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर रेस्ट ऑफ शाहबाद ने 4 विकेट खोकर 125 रन बना लिए थे और कटिहार पर 56 रन की बढ़त बना ली है खेल समाप्त होने के समय करण राज 58 रन और तरुण कुमार सिंह 25 रन पर खेल रहे हैं। कटिहार की तरफ से दूसरी पाली में पीटर मर्डी और शाहनवाज अली ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।

बीरपुर (सुपौल) स्थित कोसी क्लब मैदान में सुपर लीग के मैच में आज गया बनाम रेस्ट आफ अंगिका जोन के बीच दूसरे दिन का खेल हुआ।  गयाकी टीम कल के स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन से आगे खेलते हुए 252 रन पर ऑलआउट हो गई। गया की ओर से प्रियरंजन ने 55 रन का योगदान किया। अंगिका जोन की तरफ से गोविंद 4 विकेट, हिमाशु 2 विकेट, अमित, सैयद और प्रणय ने 1-1 विकेट हासिल किया। गया को पहली पारी के आधार पर 133 रन की बढ़त हासिल हुई।  रेस्ट आफ अंगिका जोन दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए 184 रन पर ऑल आउट हो गई, और गया टीम को जीत के लिए 52 रन का लक्ष्य मिला। रेस्ट आफ अंगिका जोन की तरफ से दूसरी पारी मे राघवेन्द्र 40 रन, सैयद 35 रन, और पुनीत ने 23 रन का योगदान किया। गया की तरफ से दूसरी पारी मे आशुतोष अमन ने 5 विकेट और पुरूषोत्तम ने 3 विकेट, गौरव और मुकेश ने 1-1 विकेट हासिल किया।

गया की टीम  ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को  हासिल कर रेस्ट ऑफ अंगिका पर  9 विकेट से जीत हासिल कर ली।गया की तरफ से दूसरी पारी मे मंगल ने नाबाद 22 रन, सैयद ने नाबाद 14 रन बनाए। अंगिका जोन की तरफ से राघवेन्द्र ने 1 विकेट हासिल किया। ऑफ द मैच गया टीम के मंगल को दिया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!