Home Bihar बीसीए सुपर लीग में बेगूसराय, सेंट्रल जोन को बढ़त, मगध मजबूत

बीसीए सुपर लीग में बेगूसराय, सेंट्रल जोन को बढ़त, मगध मजबूत

by Khelbihar.com

पटना, 20 अप्रैल : बीसीए सीनियर अंतर जिला सुपर लीग के दूसरे दिन बेगूसराय ने रेस्ट आफ मिथिला के खिलाफ 95, पूर्णिया में सेंट्रल जोन ने अंगिका पर 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

पटना में मगध जोन ने भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली। बीरपुर (सुपौल) में बेगूसराय ने 275 रन बनाए। मुरारी ने 63 रन का योगदान दिया। कृष्णा ने 3 विकेट लिए। मिथिला ने दूसरी पारी मे 4 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं।  मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रेस्ट ऑफ मगध जोन के गेंदबाजों ने भागलपुर को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया और भागलपुर की पहली पारी में 41.1 ओवर में मात्र 154 रन पर सिमट गई।

मोइनुल हक स्टेडियम में मगध जोन ने दूसरी पारी में 210 रन बना कर 453 रन की मजबूत बढ़त बना ली। कुमार श्रेय 26 और हिमांशु 4 रन पर नाबाद हैं। दूसरे दिन भागलपुर ने ने 154 रन बनाए। सूर्यवंश ने 44 रन बनाए। मगध के प्रमोद ने 3 विकेट लिए। भागलपुर के अभिषेक ने 4 विकेट लिए। गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में अंगिका जोन ने 173 रन बनाए, जिससे सेंट्रल जोन को 49 रन की बढ़त मिली। सुमन ने 5 विकेट लिए। सेंट्रल जोन ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 169 रन बना लिए।

U-19 अंतर जिला क्रिकेट में कैमूर ने औरंगाबाद हो हराया

पटना : रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद के जगजीवन स्टेडियम में कैमूर ने औरंगाबाद को 19 रन से हरा तीसरी जीत दर्ज की। कैमूर ने 252 रन बनाए। हर्षराज ने 79, अनुभव सिंह ने 65 रन बनाए। अंकुश अग्रवाल ने 6 विकेट झटके। जवाब में औरंगाबाद की टीम 39.3 ओवर में 233 रन बनाकर आउट हो गई। एक अन्य मैच में भागलपुर ने मुंगेर को 2 विकेट से पराजित किया।

Related Articles

error: Content is protected !!