Home Bihar आकाश राज को बीसीसीआई के हाई परफॉरमेंस कैंप के लिए बुलावा

आकाश राज को बीसीसीआई के हाई परफॉरमेंस कैंप के लिए बुलावा

by Khelbihar.com

पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के प्रशिक्षु आकाश राज का सेलेक्शन बीसीसीआई द्वारा पुडुचेरी में होने वाले अंडर-23 हाई परफॉरमेंस कैंप के लिए बुलावा आया है। गौरतलब है कि आकाश राज अंडर-25 बिहार टीम के कप्तान थे। कैंप 30 मई से शुरू होगा और 18 जून तक चलेगा।

आकाश राज ने बिहार टीम का नेतृत्व करते हुए मेंस अंडर-25 ए ट्रॉफी में शानदार परफॉरमेंस किया है। सात मैचों में 344 रन बनाये। सर्वाधिक स्कोर 92 रन है। तीन अर्धशतक भी शामिल है।

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी डेज टूर्नामेंट में ऑल इंडिया बैटिंग रैकिंग में आकाश राज चौथे स्थान पर रहे। आकाश राज ने सात मैचों की 13 इनिंग में कुल 827 रन बनाये। आकाश राज ने चार शतक और 1 अर्धशतक जमाये। उनका व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर नाबाद 201 रन का रहा।

आकाश राज के इस बुलावे पर एकेडमी के निदेशक सह भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल, एकेडमी के हेड कोच अधिकारी एमएम प्रसाद, सरदार पटेल स्पोट्र्स के महासचिव संतोष तिवारी और कोच मुकेश कुमार समेत एकेडमी के अन्य प्रशिक्षुओं व प्रशिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

error: Content is protected !!