Home Bihar SSR T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप लीग में Brainy Bear School पटना विजयी

SSR T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप लीग में Brainy Bear School पटना विजयी

by Khelbihar.com

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के टर्फ विकेट के मैदान पर आज SSR T20 क्रिकेट Championship लीग 2023 का दूसरा Quarter final मैच Brainy Bear School राजीव नगर पटना और Royal Rules XI दानापुर के बीच खेला गया। जिसमें Brainy Bear School पटना की टीम ने Royal Rules XI दानापुर की टीम को 46 रनों से हरा दिया।

प्रवीण कुमार सिंह के उनके बेहतरीन प्रदर्शन (83 रन 43 बॉल में और 2 ओवर में 22 रन देकर 1 महत्वपुर्ण विकेट के लिये )आज के मुख्य अतिथी रोहित यादव के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।

आज के मैच में Brainy Bear School पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Brainy Bear स्कूल पटना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में प्रवीण कुमार 83 रन, राहुल 50 रन, और निकेश 20 रन की सहायता से 200 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाई। वहीं Royal Rules XI दानापुर की टीम से हर्ष ने 1, अर्पित ने 1 और अभिषेक ने 1 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी Royal Rules XI दानापुर की टीम 20 ओवर में अभिषेक 45 रन, विवेक 28 रन और आनन्द प्रकाश 24 रन की पारी की मदद से 154 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना पाई और मैच को 46 रनों से गवां दी। Brainy Bear School पटना की टीम की तरफ से कुमुद 3 विकेट, राहुल ने 2 विकेट और प्रवीण ने 1 विकेट लिये।

आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सारण के रोहित यादव एवं सोनपुर के समाज सेवक अरविंद सिंह, विजय प्रकाश, राहुल सिंह, अजय शर्मा और देवेन्द्र कुमार के द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।

संक्षिप्त स्कोर-

Brainy Bear School – 200/6 (20 over)
प्रवीण 83 रन, राहुल 50 रन, निकेश 20 रन और आकाश 18 रन।
अर्पित- 1/51, अभिषेक – 1/19, शाशांक 1/45, हर्ष 1/34।

Royal Rules XI दानापुर – 154/9 (20 over) – अभिषेक 45 रन, विवेक 28 रन, आनन्द प्रकाश 24 रन ।
कुमुद 3/21, राहुल 2/18 और प्रवीण 1/22।

Related Articles

error: Content is protected !!