Home Bihar बीसीए सचिव ने कंडीशनिंग कैंप के लिए अंडर -23 सीनियर मेंस खिलाड़ियों सूची की जारी।

बीसीए सचिव ने कंडीशनिंग कैंप के लिए अंडर -23 सीनियर मेंस खिलाड़ियों सूची की जारी।

by Khelbihar.com

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अमित कुमार ने बीसीसीआई के आगामी सत्र – 2023 -24 के मद्देनजर अंडर-23 सीनियर मेंस टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले संभावित खिलाड़ियों के शॉर्टलिस्टेड सूची स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कैंप के लिए आज जारी कर दिया है।

सचिव अमित कुमार द्वारा जारी अंडर -23 सीनियर मेंस खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्टेड सूची की पत्रांक संख्या BCA/039/SO/23-24 की घोषणा करते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि बीसीए द्वारा कराए गए घरेलू सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ- साथ शारीरिक रूप से अनफिट होने अथवा व्यक्तिगत कारणों से घरेलू मैच खेलने में उपलब्ध नहीं थें वैसे खिलाड़ी द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र पर विचार करने के पश्चात वरीयता के आधार पर स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कैंप की सूची में शामिल किया गया है।

जैसा कि बीसीए द्वारा कराए गए घरेलू सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट सत्र -2022 -23 का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्कोरिंग प्रणाली अपनाई गई थी। जिसका लेखा-जोखा बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक व वरीय पुर्व क्रिकेटर सौरव चक्रवर्ती ने संग्रह कर रखा है और उसी के आधार पर चयन समिति से जुड़े सभी चयनकर्ताओं व टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती ने कुल 35 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्टेड सूची तैयार कर सचिव अमित कुमार को सौंपा है।

जो निम्न इस प्रकार है :-

1. पंकज कुमार (अररिया), 2. अभिषेक कुमार (जहानाबाद), 3. विनीत कुमार (गोपालगंज), 4. कुंदन कुमार (पटना) 5. जैन काजमी (अरवल), 6. युवराज युवी (बेगूसराय), 7. रोमी कुमार ( गोपालगंज) 8. कुमार आर्यन , विकेटकीपर (जहानाबाद), 9. आदित्य प्रकाश (पटना) 10. सुदर्शन कुमार (लखीसराय) 11. रिशु राज (जहानाबाद) , 12. आशीष राज (पटना), 13. लवकुश (अरवल), 14. राजा विशाल (बेगूसराय), 15. नीतीश कुमार (पटना), 16. विक्रम सिंह, विकेटकीपर (कैमूर), 17. अमित कुमार बाबा (पटना), 18. सुशांत कुमार (गोपालगंज), 19. विश्व सौरव (पटना), 20. अमित कुमार सिंह (बांका) 21. अक्षय (गया) 22. ओम प्रकाश (भागलपुर), 23. रितेश कुमार (पूर्वी चंपारण), 24. स्वराज राठौर (जहानाबाद), 25. रणवीर रंजन (वैशाली), 26. राजदीप (बेगूसराय), 27. धीरज कुमार (गोपालगंज), 28. रितेश कुमार राय (बांका), 29. देवेंद्र कुमार (गोपालगंज), 30. शिवम सिंह (गोपालगंज), 31. आयुष श्रीवास्तव (गोपालगंज) 32. राहुल पांडे, विकेटकीपर (कैमूर), 33. अंकित जी (पटना), 34. विकास राय (जहानाबाद), 35. विशाल अंश सिन्हा (पटना) ।

शॉर्ट लिस्ट सूची में शामिल उपरोक्त सभी सीनियर खिलाड़ियों को स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कैंप के लिए निर्धारित स्थान और तिथि की घोषणा अभिलंब कर दी जाएगी। वैसे मौसम को ध्यान में रखते हुए अगले महीने अगस्त के दूसरे सप्ताह में कैंप लगने की पुरी संभावना है जिसमें खिलाड़ियों को पर्याप्त अवसर प्रदान किया जाएगा। इससे संबंधित विषय की विशेष जानकारी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट www.biharcricketassociations.com पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं ।

Related Articles

error: Content is protected !!