Home Bihar साफ्टबॉल प्रशिक्षक व अंपायर प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

साफ्टबॉल प्रशिक्षक व अंपायर प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

by Khelbihar.com

पटना : सॉफ्टबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षकों व अंपायरों का विशेष प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हुआ. पाटलीपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस शिविर में 19 जिलों से प्रशिक्षक व अंपायर शामिल हुए थे. इसकी जानकारी संघ के संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने देते हुए बताया कि शिविर में करीब 82 लोग शामिल हुए थे.

जिन्होंने पांच दिन तक ग्राउंड मेकिंग, इंटरनेशनल रुल्स, अंपायरिंग तकनीक आदि विषयों पर प्रशिक्षण दी गई. इसके उपरांत आज सभी का परीक्षा ली गई . जिसका परिणाम 9 अगस्त को जारी किया जाएdesign your own jersey custom hockey jerseys cheap jordan sex toys shop nike air max for sale online nike air max 90 colorways design your own jersey jordan 3 fire red custom soccer uniforms jordan’s store nfl store nike air max 90 sale nike air max plus nike air max for sale adidas yeezy foam runner गा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज रहे.

उन्होंने सभी का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कोई भी खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षकों की अहम भूमिका होती है.प्रशिक्षकों को भी समय-समय पर ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है ताकी समय के अनुसार उनका भी ज्ञानवर्धन हो। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया, मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष प्रणव कुमार पांडेय, संजय कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू, सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चीफ अंपायर लक्ष्मण सिंह गहलौत, मुख्य प्रशिक्षक प्रसन्न कुमार,संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने कहा कि बिहार में पहली बार सॉफ्टबॉल खेल में कोच व अंपायरों का सेमिनार आयोजित किया गया था धन्यवाद ज्ञापन बिपिन कुमार ने किया मंच का संचालन पूर्व सचिव मधु शर्मा ने की।

Related Articles

error: Content is protected !!