Home Bihar प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बच्चों के बीच रही पदक जीतने की होड़

प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बच्चों के बीच रही पदक जीतने की होड़

by Khelbihar.com

फारबिसगंज। लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में फारबिसगंज में आयोजित 34 वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ी भैया बहनों ने शानदार प्रदर्शन किया।जहां दौड़, लंबी कूद ऊंची कूद, गोला फेक चक्का फेक, भाला फेक एवं रिले दौड़ के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बाल वर्ग 600 मीटर की दौड़ में श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज की बहन खुशी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की,
बाल वर्ग की चक्का फेक प्रतियोगिता में बहन सुहानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की,किशोर वर्ग के चक्का फेंक प्रतियोगिता में फारबिसगंज की बहन लवली नेद्वितीय स्थान प्राप्त की।विद्या मंदिर जोगबनी की बहन नाजमीन खातून ने द्वितीय स्थान प्राप्त की,विद्या मंदिर विजयहाता सीवान की बहन प्रज्ञा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त की। बाल वर्ग भैया के 100 मीटर दौड़ में विद्या मंदिर शाहपुर पटोरी के भैया हरि ओम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विद्या मंदिर बखरी के भैया राकेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजयहाता सिवान के भैया अनूप कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बाल वर्ग 100 मीटर बहनों की दौड़ में बटहा की बहन सृष्टि रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त की, विजय हाता सिवान की बहन श्रेया कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त की, छपरा की बहन वंदना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की।बाल वर्ग भैया के 400 मीटर दौड़ में दर्शन नगर छपरा के भैया चंदन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नौतन के भैया आलोक कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बरवत सेना बेतिया के भैया आकाश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बाल वर्ग बहनों की लंबी कूद प्रतियोगिता में पूर्णिया की बहन पीयू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की, बहन शांभवी राजनीतिक स्थान प्राप्त की,बालवर्ग भैया के लंबी कूद प्रतियोगिता में भैया शिवांशु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, भैया पप्पू मरांडी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, भैया आशीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ नेहा राज,खेलकूद के मार्गदर्शक कृष्ण कुमार प्रसाद, ललित कुमार राय, राजेश रंजन,प्रमोद ठाकुर, धारणिकांत पांडे, रमेश चंद्र शुक्ल,
खेलकूद के प्रांत प्रमुख कुमार विजय रंजन, विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र,प्रांत के प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार, सह प्रमुख ललन राय, खेल कार्यालय के तकनिकी सहायक, रंजन कुमार, भास्कर कुमार, कुमार रत्नेश समेत उत्तर बिहार के दर्जनों निर्णायक बंधु भगिनी एवं सैकड़ो खिलाड़ी भैया बहन उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, अनिल कुमार, समेत उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के सैकड़ों प्रतिभागी भैया बहन संरक्षक आचार्य बंधु भगिनी एवं निर्णायक उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!