Home झारखण्डJHARKHAND लातेहार प्रीमियर लीग में लातेहार फाइटर व लातेहार बुल्स विजयी

लातेहार प्रीमियर लीग में लातेहार फाइटर व लातेहार बुल्स विजयी

by Khelbihar.com
  • लातेहार फाइटर को लातेहार रॉयल्स ने 6 विकेट से हराया
  • मैन ऑफ द मैच रॉयल्स के आर्यन अग्रहरी बने
  • 12वा मैच में लातेहार बुल्स ने लातेहार सुपरकिंग को 6 विकेट से हराया
  • लातेहार बुल्स के बने मैन ऑफ द मैच बने शनि सचिन तिवारी

लातेहार । लातेहार प्रीमियर क्रिकेट लीग का ग्यारहवां मैच लातेहार फाइटर तथा लातेहार रॉयल्स के बीच खेला गया । जहां लातेहार फाइटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन किया ।जिसमे आर्यन तिवारी 46 , रोहित महतो ने 27 रन का योगदान दिया । लातेहार रॉयल्स की ओर से आर्यन अग्रहरी 3, राजा तिवारी , विकाश पांडेय तथा अमन मोदनवाल ने एक एक विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार रॉयल्स ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 127 बनाकर मैच को जीत लिया । जिसमे आर्यन अग्रहरी 37 तथा विकाश पांडेय ने 22 रन योगदान दिया । फाइटर की और से गौरव पाल तथा आकाश सिन्हा ने एक एक विकेट चटकाए । मैन ऑफ द मैच लातेहार रॉयल्स के आर्यन अग्रहरी को चुना गया ।मैच के अंपायर विजय रोहित तथा धीरेंद्र सुरवाड़ थे । जबकि स्कोरिंग लवकुश कुमार ने किया ।

वही बारहवां मैच लातेहार बुल्स तथा लातेहार सुपरकिंग के बीच खेला गया । जिसमे लातेहार सुपरकिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 73 रन ही किया । जिसमे अतुल कुमार गुप्ता 19 तथा युवराज ने 16 रन का योगदान दिया । लातेहार बुल्स की ओर से प्रशांत सुमन 3 , राकेश साहू तथा शनि सचिन तिवारी ने दो दो विकेट लिए । लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार बुल्स ने 10वे ओवर में ही 4 विकेट खोकर 77रन बना कर मैच को जीत लिया । जिसमे जयदेव 25 , अनिकेत पाठक 23 तथा शनि सचिन तिवारी ने 18 रन का योगदान दिया ।लातेहार सुपरकिंग की ओर से शुभम कुमार 2, रौनक तथा वैभव विशाल ने एक एक विकेट विकेट लिए ।

मैन ऑफ द मैच लातेहार बुल्स के शनि सचिन तिवारी चुने गए । मैच के अंपायर दीपक कुमार गुप्ता तथा उज्ज्वल कुमार सिंह थे । जबकि स्कोरिंग समरेश कुमार बादल ने किया । मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!