Home झारखण्डJHARKHAND शेरशाह वारियर्ष ने जमाया स्कूली लीग पर कब्जा

शेरशाह वारियर्ष ने जमाया स्कूली लीग पर कब्जा

by Khelbihar.com
  • स्कूल क्रिकेट लीग का समापन समारोह संपन्न
  • शेरशाह वारियर तथा एल सी ए के बीच हुआ फाइनल मुकाबला
  • शेरशाह वारियर्ष ने जमाया स्कूली लीग पर कब्जा
  • रोहित विजय बने मैन ऑफ द सीरीज
  • बेस्ट बॉलर बने आकाश साहू
  • संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह समेत पदाधिकारियों ने दिया पुरस्कार
  • लातेहार में प्रतिभा की कमी नहीं है इसी की खोज में कराया जा रहा है स्कूल क्रिकेट लीग _पंकज कुमार सिंह

लातेहार । लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्कूल क्रिकेट लीग 2023_24 का समापन शुक्रवार को जिला खेल स्टेडियम में किया गया । फाइनल मैच लातेहार क्रिकेट एकादमी तथा शेरशाह वारियर के बीच खेला गया । जिसमे टॉस हारकर शेरशाह वारियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 245 रन का स्कोर किया ।जिसमे विजय रोहित 101, सतीश कुमार 56, प्रवीण उरांव 22 रन का योगदान दिया । एल सी ए की ओर से अमित कुमार 2 ,कुमार शानू 1विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करते हुए एल सी ए ने 162 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई । जिसमे अभिषेक कुमार 53, प्रीत रंजन ने 19 रन का योगदान दिया। शेरशाह वारियर की ओर से विजय रोहित 3 ,आकाश साहू ने 2 विकेट चटकाए । शेरशाह वारियर ने 83 रन से जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया । मैन ऑफ द मैच विजय रोहित बने । जबकि मैन ऑफ द सीरीज तथा बेस्ट बैट्समैन का खिताब विजय रोहित चुने गए । वही बेस्ट बॉलर आकाश साहू चुने गए।

वही विजेता एवम उपविजेता टीम को पुरस्कार संघ के अध्यक्ष पंज कुमार सिंह , सचिव अमलेश कुमार सिंह , उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से दिया । वही खिलाडियों को संबोधित करते पंकज कुमार सिंह हुए बताया कि जिला में प्रतिभा की कमी नहीं है । छुपे हुए प्रतिभा को निकालने तथा निखारने के लिए स्कूली लीग का आयोजन पिछले कई वर्षो से किया जा रहा है ।

वही खिलाड़ियों उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बेहतर क्रिकेट खेलने की नसीहत दी । श्री सिंह ने कहा कि खिलाड़ी खेल में ही अपनी प्रतिभा को निखारे तथा भविष्य को तलाशे । संघ के उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेलने की बात कही । संचालन अमलेश कुमार सिंह ने किया ।मौके पर संघ के संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार , शैलेश कुमार, पवन कुमार, उमा कांत प्रसाद, श्रवण महली, शमरेश बादल, धीरेंद्र सिंह सुरवार , रौनक दुबे, आनंद सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!