Home Bihar 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन 10 मार्च से पटना में

68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन 10 मार्च से पटना में

by Khelbihar.com

पटना : भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार एवं बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) का आयोजन 10 से 14 मार्च तक पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग, पटना में किया जायेगा जिसमें देशभर के लगभग 900 खिलाड़ी व पदाधिकारी भाग लेंगें।

चैंपियनशिप में फाइव्स,डबल्स ( बालक व बालिका ) व मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले होंगे। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि पटना में पहली बार आयोजित हो रही जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप चैंपियनशिप को ऐतिहासिक बनाने हेतु बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन 31 जनवरी ( बुधवार ) को शाम 5 बजे से होटल मैत्रेया इन,सहदेव महतो मार्ग,पटना में भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष -सह- सदस्य, बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव की अध्यक्षता में होगी।

ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व 2015 में पाटलिपुत्रा खेल परिसर, पटना में 35वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है।

Related Articles

error: Content is protected !!