Home Bihar अगामी नेशनल गतका चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी कर रहे कड़ी मेहनत : भोला थापा

अगामी नेशनल गतका चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी कर रहे कड़ी मेहनत : भोला थापा

by Khelbihar.com

पटना : खेलो इंडिया यूथ गेम्स भारत सरकार की खेलो इंडिया पहल के तहत प्रमुख कार्यक्रम है, जो देश में जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देता है. पीएम मोदी के शुभारंभ पर बीते जनवरी को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023-24 में तमिलनाडु के चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और त्रिची में हुए मल्टी स्पोर्ट अंडर- 18 मीट का छठा एडिशन आयोजन हुआ था।

जिसमें गतका खेल भी आयोजित किया गया था, जहां बिहार से भी दस बच्चे इस खेल में भाग लिए थे। इन बच्चों के प्रदर्शन और इस खेल में बढ़ोतरी देखते हुए बिहार के कई और बच्चों में गतका खेल के प्रति रूचि बढ़ी है, जिसे लेकर पटना में भी गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव भोला कुमार थापा की सूचना पर सभी जिलों में गतका खेल का बच्चे लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं।

इनका कहना है कि अगामी नेशनल गतका चैंपियनशिप अपने देश के किसी राज्य में होगा तो हम भी अपने राज्य के लिए सर्वश्रेष्ठ मेडल जीतने के लिए भूमिका अदा करेंगे जिसकी कड़ी तैयारी में हम सभी जुटे हुए हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!