Home Bihar पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएमसीसी व जीएसी विजयी

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएमसीसी व जीएसी विजयी

by Khelbihar.com
पटना, 8 अप्रैल। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में 8 अप्रैल यानी सोमवार को खेले गए मैचों में वाईएमसीसी और जीएसी ने जीत हासिल की।
एनआईओसी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में वाईएमसीसी ने बाटा सीसी को छह विकेट जबकि संपतचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में जीएसी ने 62 रन से जीत हासिल की। दोनों टीमों की यह लगातार तीसरी जीत है।

एनआईओसी ग्राउंड पर खेले गए मैच में बाटा सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 37.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाये। बाटा सीसी की ओर से कुमार निवास ने 65 रन और बलजीत सिंह बिहारी ने 50 रन की पारी खेली। सागर ने 30 रन बनाये।वाईएमसीसी की ओर से सूरज कश्यप ने 41 रन देकर 3, श्यामल पांडेय ने 44 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

जवाब में वाईएमसीसी ने रिषभ राकेश (76 रन) और विराट पांडेय (50 रन) के अर्धशतकों की बदौलत 29.4 ओवर में चार विकेट पर 216 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रिषभ राकेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

एनआईसीसी ग्राउंड
बाटा सीसी : 37.5 ओवर में 214 रन पर ऑल आउट कुमार निवास 65 रन, बलजीत सिंह बिहारी 50, सागर 30, फराज राशिद 17,अतिरिक्त 28, सूरज कश्यप 3/41, श्यामल पांडेय 3/44, सत्यम कुमार 1/34, हर्षवर्धन पांडेय 2/35

वाईएमसीसी : 29.4 ओवर में चार विकेट पर 216 रन, अमित कुमार 30, हर्ष वर्धन पांडेय 22, विराट पांडेय 50, रिषभ राकेश 76, आशीष नाबाद 13, अतिरिक्त 16, फराज राशिद 1/41, आयुष राज 2/35, आयुष प्रकाश सिंह 1/48

जीएसी बनाम केएनसीसी
संपतचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस केएनसीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जीएसी ने पहले बैटिंग करते हुए आकाश के 55 रन की बदौलत 31.5 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में केएनसीसी की टीम 22.2 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट हो गई। जीएसी की ओर से विकास कृष्णा ने 23 रन देकर 5 विकेट चटकाये। विजेता टीम के विकास कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
जीएसी : 31.5 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट, विकास कृष्णा 15,रिषभ राज 39,अवि राज प्रतीक 25,आकाश 55, अतिरिक्त 29,कन्हैया कुमार 1/48,अक्षत 4/32, सर्वेश सागर 2/24, अतुल कुमार 1/28, प्रखर ज्ञान 2/7

केएनसीसी : 22.2 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट, प्रखर ज्ञान 10, सूर्या प्रकाश 15,रॉकी सिंह 13, सर्वेश सागर 31, शंभु कुमार 12, अक्षत 10, अतिरिक्त 18,रिषभ राज 2/41, विकास कृष्णा 5/23, कार्तिक 1/8, सम्राट सन्नी 1/8

Related Articles

error: Content is protected !!