Home Bihar भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में हाईटेक क्रिकेट क्लब एवं वाईएमसीसी विजयी

भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में हाईटेक क्रिकेट क्लब एवं वाईएमसीसी विजयी

by Khelbihar.com

भोजपुर : जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में कल हाईटेक क्रिकेट क्लब बनाम आरा क्रिकेट अकादमी ए के बीच मैच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ|

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए| आरा क्रिकेट अकादमी ए की टीम ने 25 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए | आरा क्रिकेट अकादमी ए की तरफ से अमित ने सर्वाधिक 45 रन, आकाश प्रथम ने 36 रन ,आकाश द्वितीय ने 13 रन बनाए| हाईटेक क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुमित पटेल ने सर्वाधिक चार विकेट आयुष ने दो विकेट एवं राहुल ने एक विकेट लिया|

137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईटेक क्रिकेट क्लब की टीम ने 8 विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया| हाईटेक क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए युवराज प्रथम ने सर्वाधिक 31 रन, सचिन ने 23 रन, राहुल ने 20 रन, आशुतोष ने 16 रन तथा आयुष ने 19 रनों का योगदान किया |

आरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पियूष को ने सर्वाधिक तीन विकेट, आकाश द्वितीय ने दो विकेट तथा अनुज आकाश प्रथम एवं मंटू को एक-एक विकेट मिला |इस प्रकार हाईटेक क्रिकेट क्लब ने यह मैच दो विकेट से जीत लिया |

आज खेले गए जूनियर डिवीजन लीग के मैच में वाईएमसीसी बनाम उमेश क्रिकेट क्लब के बीच मैच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ |

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईएमसीसी की टीम ने 28 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 249 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया| वाईएमसीसी की तरफ से अभिषेक ने 67 रन, आशुतोष ने 51 रन, रितेश ने 15 रन, चंदन ने 30 रन तथा राजन ने 38 रनों का योगदान किया |उमेश क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पियूष को सर्वाधिक तीन विकेट अभिषेक को दो विकेट हिमांशु को दो विकेट रोहित तथा प्रथम को एक-एक विकेट मिला|

249 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी उमेश क्रिकेट क्लब की पूरी टीम मात्र 91 रन बनाकर आउट हो गई |उमेश क्रिकेट क्लब की तरफ से समर ने सर्वाधिक 33 रन, पीयूष ने 12 रन और रितेश ने 12 रनों का योगदान किया |वाईएमसीसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चंदन तथा अनीश को तीन-तीन विकेट रितेश को दो विकेट एवं प्रेम को एक विकेट मिला |

इस प्रकार वाईएमसीसी ने यह मैच 158 रनों से जीत लिया |मैच में निर्णायक की भूमिका में शशांक ,राजीव, नैतिक एवं सचिन थे |स्कोरिंग की भूमिका में अमृतेश थे |मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव, सीनियर खिलाड़ी, हेमन ट्रॉफी के खिलाड़ी एवं अंडर-19 टीम के खिलाड़ी उपस्थित थे |

कल का मैच जूनियर डिवीजन में बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन बनाम उमेश क्रिकेट क्लब रेड के बीच मैच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा| इसकी जानकारी लीग संयोजक आकाश कुमार ने दी| भोजपुर जिला अंडर-19 टीम आज कैमूर के लिए रवाना हुई जहां कल मेजबान कैमूर के साथ खेलेगी |इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी|

Related Articles

error: Content is protected !!