Home Bihar Cricket News, बाँका क्रिकेट:-राॅयल स्ट्राइकर्स ने केडी हरना टीम को 73 रनों से पराजित किया।

बाँका क्रिकेट:-राॅयल स्ट्राइकर्स ने केडी हरना टीम को 73 रनों से पराजित किया।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Banka: जिला मुख्यालय स्थित आर एम के स्कूल के मैदान पर बाँका जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में आज राॅयल स्ट्राइकर्स, बाबुटोला ने के,डी,हरना टीम को आसानी से 73 रन से हरा दिया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


25 – 25 ओवरों के इस मैच में टाॅस स्ट्राइकर्स टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 24.5 ओवरों में 172 रन का स्कोर खड़ा कर, हरना टीम को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य दिया ।स्ट्राइकर्स टीम के ओर से अनुराग कुमार ने 36 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाया ।वहीं हरना टीम के ओर से तनमय कुमार ने 5 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


लक्ष्य का पीछा करने उतरी के, डी, हरना टीम तू चल मै आया के तर्ज पर खेलते हुए 19.2 ओवरों में ही मात्र 99 रन बनाकर धराशायी हो गया । हरना टीम के ओर से सबसे ज्यादा भूपेन्द्र कुमार ने 22 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाया। स्ट्राइकर्स टीम के ओर से अनुराग कुमार ने 4.2 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिया । अनुराग कुमार के इस ऑल राउंड प्रदर्शन पर आयोजन समिति ने उसे मैन ऑफ दि मैच चुना ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सरकारी सफलता के निदेशक सुमित राज और बाँका जिला खेल संघ के सचिव शिव नारायण झा ने संयुक्त रूप से अनुराग कुमार को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया । आज बतौर निर्णायक के रूप में रंजीत राय और आशीष कुमार ने सराहनीय योगदान दिया जबकि स्कोरिंग मदन कुमार ने किया । इस मौके पर गुलशन कुमार, समीर कुमार, सुधांशु कुमार, अंकित कुमार, मिलन कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । * के पी चौहान, बाँका ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!