Home अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित,पंत टीम से बाहर

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित,पंत टीम से बाहर

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna:साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम में ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है. साहा ने ऋषभ पंत की जगह ली है. कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को यह घोषणा की.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

34 साल के साहा चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर थे और अगस्त में वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम में वापस आए थे. हालांकि, उन्हें वहां खेलने को नहीं मिला और दोनों मैचों में पंत को जगह मिली थी. साहा आखिरी बार भारतीय टीम के लिए जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर केपटाउन टेस्ट में मैदान पर उतरे थे.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इससे पहले 21 साल के युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम में मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे थे. लगातार मौका मिलने के बावजूद पंत इसका फायदा नहीं उठे सके. लापरवाही से खेलने के लिए उन्हें लगातार आलोचना का सामना करना पड़ा. इस साल पंत ने भारतीय टीम लिए कुल पांच टेस्ट मैच खेले हैं. ऋद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के लिए 32 टेस्ट मैचों में 30.63 की औसत से 1164 रन बनाए हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच विशाखापट्नम में दो अक्टूबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम इस प्रकार है विराट कोहली (कैप्टन), अजिंक्य रहाणे (vc), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (wk), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी

Related Articles

error: Content is protected !!