Home IPL आईपीएल नही खेलने पर मुकदमा दर्ज कराया बीमाकर्ता पर यह खिलाडी,देखे पूरी न्यूज़

Khelbihar.Com।पटना।।

पिछले साल चोटिल होने के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए मैच नहीं खेल पाने वाले मिशेल स्टार्क ने भुगतान मामले में अपने बीमाकर्ता से 15.3 लाख डॉलर हासिल करने के लिए मुकदमा दायर किया है.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में छपी खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क चोटिल होने के कारण पिछले साल केकेआर के लिए एक भी मैच में नहीं खेल सके थे. उन्होंने विक्टोरियन काउंटी अदालत में अपने बीमाकर्ता के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

स्टार्क को केकेआर ने लगभग 18 लाख डॉलर (9.4 करोड़ रुपये) की बोली लगाकर टीम के साथ जोड़ा था. अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्क ने इसके बाद एक बीमा लिया, जिसमें अगर वह आईपीएल नहीं खेल पाने की स्थिति में 15.3 लाख डॉलर मिलने का प्रावधान था. स्टार्क ने इस बीमा के लिए 97,920 डॉलर की रकम दी थी.

स्टार्क ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलते हुए 27 मैचों में 20.38 की औसत से कुल 34 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने आईपीएल के 2014 और 2015 सीजन में हिस्सा लिया था. उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 15 रन देकर 4 विकेट है.

Related Articles

error: Content is protected !!